सचल दल पर हमले में नामजद चपरासी ने लगाया डीआईओएस पर 50 हजार की घूस का आरोप

Uncategorized

FARRUKHABAD : मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम ऊगरपुर स्थित स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज के प्रबंधक व जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल में अब लंबी खिंचती नजर आ रही है। बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाली 12 मार्च को ही आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज में भारी खामियां डीआईओएस नंदलाल ने Dios nand lalपकड़ी थी। जिसमें डीआईओएस द्वारा शासन के सचिव को भी लिखा गया था। जिसके बाद भी अन्य अधिकारियों द्वारा आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज में नकलचियों को रंगे हाथों दबोचकर बुक करने का काम किया गया। बीते 23 मार्च को आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज के प्रबंधक द्वारा डीआईओएस को धमकाने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया गया था। जिसके आरोपियों पर पुलिस कार्रवाई तो दूर उल्‍टे जबाब में आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी और हमले की घटना में नामजद आरोपी की ओर से डीआईओएस पर 50 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया दिया गया है।

मोहम्मदाबाद कोतवाली में आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी विनीत कुमार पुत्र गोकुल प्रसाद द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि बीते 23 मार्च को वह कालेज में ड्यूटी पर नहीं गया था। कालेज से कुछ दूरी पर वह अपने गेहूं के खेत में पानी लगा रहा था। पानी लगाने के दौरान डीआईओएस नंदलाल अपनी प्राइवेट गाड़ी से आये और उसे व उसके भाई प्रदीप कुमार को धमकाते हुए कहा कि तुम्हें क्या सैलरी नहीं लेनी है। विनीत कुमार ने आरोप लगाया कि डीआईओएस ने उसके व उसके भाई प्रदीप के साथ मारपीट भी कर दी। उससे कहा कि यदि 50 हजार रुपये नहीं पहुंचाये तो जेल भिजवा दूंगा। इस सम्बंध में विनीत कुमार द्वारा जिलाधिकारी पवन कुमार को भी शिकायतीपत्र दिया गया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

बड़े ही शर्म की बात है कि जनपद में बोर्ड परीक्षाओं से लेकर विश्वविद्यालयी परीक्षाओं तक में नकल माफिया प्रशासनिक अधिकारियों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन उन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।