FARRUKHABAD : आर आर पी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सतीश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। अपने बचपन की यादें ताजा करते हुए श्री दीक्षित ने गीत प्रस्तुत किया – हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करे, दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें। [bannergarden id=”8″]
सर्व प्रथम मशाल जलाकर मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को आशीर्वाद दिया व अनी बचपन की यादों को एक गीता गाकर ताजा किया। गीत के बोल थे- हमको मन की शक्ति देना, मन विजय करे, दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें। साथ ही उन्होंने खेलकूद तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रिंसपल सुधा मिश्रा ने मुख्यअतिथि का आभार व्यक्त किया। मिसेज गीता भगौलीवाल ने नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मिस कृतिका के बच्चों ने स्वागत शुभ स्वागत, नीतू सिंह ने पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत किया। [bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यक्रम में डा0 वत्सल, डा0 पाण्डेय, मनीश अग्रवाल, सुनीता वल्सल, रेखा पाण्डेय, रामकृपाल मिश्र, अशोक मिश्र, स्वेता श्रीवास्तव, महास्वेता, प्रतिभा शर्मा, अनीता, विजेन्द्र, शैलेन्द्र, शिखा व अन्य शिक्षिकाओं ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। प्रेरणा मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा भी उपस्थित रहे। मिसेज पुष्पा बाजपेयी व मिसेज अनुराधा अवस्थी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
सभासद ने किया सतीश दीक्षित का जोरदार स्वागत
श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दीक्षित का सभासद व महासचिव टैक्स बार एसोसिएशन रामजी बाजपेयी ने अपने आवास के निकट श्री दीक्षित का जोरदार स्वागत किया व उन्हें 21 किलो की माला, पगड़ी व प्रतीक चिन्हं भेंट किया गया।