जाती नहीं अतिक्रमण की लत, सड़क घेरने के नायाब तरीके

Uncategorized

cycleFARRUKHABAD : प्रशासनिक अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी शहर में जाम की झाम में कोई सुधार आता नहीं दिखायी दे रहा है। अब तो ऐसा लग रहा है कि सिटी मजिस्ट्रेट का डिवाइडर रूल भी जाम की झाम में फसने जा रहा था।

शहर के मुख्य मार्ग पर आये दिन लगने वाले जाम से बचने के लिए प्रशासन द्वारा सड़क के बीचो बीच वाहनों को खड़ा करके उनसे डिवाइडर बनाने की योजना लागू की थी। लेकिन वर्तमान में दुकानदार इस डिवाइडर व्यवस्था का गलत उपयोग कर सड़क को गैरिज बनाये हुए हैं। सड़क पर रहने वाले लोग अपने वालों को स्थायी रूप से सड़क के बीचों बीच खड़ा कर रहे हैं तो वहीं कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो मुख्य मार्ग के बीचो बीच अपने सामान को भी रख रहे है।

[bannergarden id=”8″]

ऐसा ही हाल फतेहगढ़ स्थित एक साइकिल स्टोर का देखने में आया। जहां पर साइकिल स्टोर मालिक सुबह से ही अपनी नई साइकिलें बिकने के लिए निकाल कर सड़क के बीचों बीच खड़ी कर देता है। जिससे एक तो उसकी साइकिलों का प्रचार होता है। दूसरे उसके दुकान के सामने जो जगह घिरती थी, उससे कहीं अधिक जगह उसे सड़क के बीचों बीच मिल रही है। जिसका वह बखूबी लुत्फ उठा रहा है।

वहीं हकीकत में देखा जाये तो इस व्यवस्था से जाम की स्थिति और ज्यादा बढ़ गयी है। प्रशासन द्वारा भले ही दवा किया जा रहा हो कि दुकानदार अब अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं लेकिन शहर के दुकानदार अपनी दुकानों के सामने सुबह से ही सामान पटक देते हैं और शाम तक आम आदमी जाम में फंसा नजर आता है लेकिन दुकानदारों पर इसका कोई असर पड़ता दिखायी नहीं देता।

शहर में अभी भी लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं जिसका मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के सामने दोबारा अतिक्रमण कर लेना, इसके अतिरिक्त जो मुख्य मार्ग बचता है उस पर भी अपने वाहन खड़े कर देने से अब लोगों को निकलने तक को जगह नहीं मिल पा रही है। हां एक फायदा जरूर इस डिवाइडर से हो रहा है वह कि यूपी के लोग अभी भी यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे वह अब जरूर मजबूरन पालन करना पड़ रहा है।