Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedनेंग वसूलने के विवाद में हिजड़ों ने की फायरिंग और हुआ पथराव

नेंग वसूलने के विवाद में हिजड़ों ने की फायरिंग और हुआ पथराव

kinnarFARRUKHABAD : दूसरों को शुभकामनाओं और बधाइयों से नवाजने वाले किन्नर नेग लेने को लेकर शादी बारातों में तो छोटा मोटा विवाद कर तालियां चटकाते देखा जाना आम बात है लेकिन नेग वसूली को लेकर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा हो जाना कि फायरिंग व पथराव हो जाये समझ में नहीं आता। लेकिन यह सच है कि शहर क्षेत्र में बुधवार को किन्नरों के दो पक्षों में नेग को लेकर विवाद शुरू हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग और पथराव भी हो गया। पुलिस ने इस सम्बंध में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

बुधवार प्रातः शहर क्षेत्र के गंगानगर कालोनी निवासी परवेज पुत्र राकेश कुमार मिश्रा ने अपने किन्नर साथियों के साथ कोतवाली में शिकायत की कि फूलबाग निवासी कटीली brickkinnar2हाजी व मुजम्मिल इत्यादि उसे जबरन किन्नर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर कोतवाली में तहरीर दी गयी। पुलिस मामले को अभी समझ भी नहीं पायी थी। जैसे ही परवेज अपने साथी किन्नर काजल व मुस्कान के साथ अपने गंगा नगर कालोनी स्थित मकान में बैठे थे। तभी बजरिया निवासी दीपू तिवारी, कासगंज निवासी आशीष, सुनीता निवासी बजरिया , भगतिया निवासी खटकपुरा, मुजम्मिल हाजी निवासी मनिहारी के साथ किन्नर सुनीता का पति दीपू अपने आधा दर्जन अन्य साथियों के साथ आये और कालोनी में कई राउंड फायर किये। बचाव में परवेज की तरफ से फायरिंग कर रहे किन्नर व उनके साथियों पर पथराव भी किया गया। इसके बाद कालोनी में भगदड़ व अफरा तफरी मच गयी।

[bannergarden id=”8″]

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से अशफाक पुत्र वसीर अहमद निवासी तिकोना चौकी के साथ हरे कलर की मारुति वैन संख्या यूपी 76डी/1655 को कब्जे में ले लिया। अशफाक नगर पालिका के कर्मचारी सप्पू की गाड़ी चलाता है। वहीं उसका लड़का सुएब कटीली हाजी निवासी फूलबाग मनिहारी की गाड़ी चलाता है। पुलिस अशफाक से अभी पूछताछ कर रही है। फायरिंग की घटना से किन्नर आक्रोषित हो गये और पुनः कोतवाली आ धमके और कोतवाली गेट पर जमकर तालियां पीटना शुरू किया। किन्नरों का कोतवाली में इस तरह का हंगामा देख कोतवाली गेट पर भीड़ लग गयी। लेकिन किन्नर बबाल बंद करने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने किन्नरों को समझा बुझाकर मामले की पूछताछ की। फायरिंग के सम्बंध में परवेज की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गयी है।asraf

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments