Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभूमि विवाद में मासूम को भाला मारकर किया लहूलुहान

भूमि विवाद में मासूम को भाला मारकर किया लहूलुहान

balakफर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम भुड़रा निवासी कुंवर बहादुर कुशवाह के 14 वर्षीय पुत्र नरेन्द्र के गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने भूमि विवाद में चल रहे मुकदमे की रंजिश के चलते भाला मार दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

घायल नरेन्द्र के पिता कुंवर बहादुर कुशवाह ने बताया कि बीते 6 वर्ष पूर्व 2 जून 2008 को गांव के ही राकेश प्रजापति पुत्र सूबेदार प्रजापति से जमीन खरीदी थी। जिसके बाद राकेश ने उस पर पैसे न देने का आरोप लगाया था। जिसके चलते मामला न्यायालय में पहुंचा तो मुकदमा दर्ज किया गया। तब से लेकर राकेश के साथ मुकदमा चल रहा है। जिसकी खुन्नस राकेश मानता चला आ रहा है। मंगलवार को कुंवरबहादुर की तारीख कचहरी फतेहगढ़ में थी। तभी राकेश भी कचहरी पहुंचा था। वापसी में कुंवरबहादुर अपने गांव भुड़रा आया तो अपने पुत्र नरेन्द्र से उसी खेत से सूखी लकड़ी लाने के लिए कहा जिस खेत को लेकर राकेश के साथ विवाद चल रहा था।

balak1कुंवर बहादुर का आरोप है कि नरेन्द्र जैसे ही खेत से लकड़ी लेने पहुंचा तो वहां पहले से ही मौजूद राकेश प्रजापति के अलावा फतेहगढ़ क्षेत्र के बरगदिया घाट निवासी छोटेलाल जाटव व उसकी पत्नी रामश्री मौजूद थी। मौका देखकर राकेश ने नरेन्द्र के सीने में भाला भोंक दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। काफी समय बाद सूचना जब गांव में गयी तो कुंवरबहादुर मौके पर पहुंचे और सम्बंधित चौकी सरह को मामले की सूचना दी। घायल नरेन्द्र को लेकर ईएमटी कमलेश कुमार व चालक राकेश कुमार लोहिया अस्पताल आये। जहां हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी मेडिकल आफीसर डा0 धर्मेन्द्र कुमार ने नरेन्द्र को कानपुर के लिए रिफर कर दिया।

इस सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना प्राप्त हो गयी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments