कायमगंज(Farrukhabad): नवागंतुक जिलाधिाकरी पवन कुमार ने गुरुवार को कायमगंज तहसील का औचक निरीक्षण किया व जनता की शिकायतें सुनीं। सर्वाधिक शिकायतें कोटेदारों की राशन कालाबाजारी की मिलने पर उनकी तेवर तल्ख दिखे। उन्होंने वहां मौजूद एसडीएम कायमगंज को निर्देश दिये कि यदि कोटेदारों की जांच में गड़बड़ी मिले तो सीधे एफआईआर दर्ज करायें।
निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में बनें रजिस्ट्रार कानूनगों के कक्ष में कम्प्यूटर स्कैनर पर तितर बितर रखी फाइलों को देखकर डीएम के तेवर गर्म दिखायी। दिये। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात तहसील कर्मी को कड़ी फटकार लगाते हुए कम्प्यूटर एवं फाइलों के सही ढंग से रख रखाव के निर्देश दिये।
गुरूवार को जिलाधिकारी ने तहसील के औचक निरीक्षण के दौरान जहां विभागी अभिलेखों आदि का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने लोगों की शिकायतों को भी ध्यान पूर्वक सुना और इन शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश सम्बन्धि विभागों को दिये। कई ग्रामीणों ने राशन वितरण को लेकर कोटेदारों की शिकायत की। वहीं मीडिया द्वारा पूंछे गये प्रश्न का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि कायमगंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिकायतें राशन वितरण को लेकर हैं। उन्होंने उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोटेदारों के विरूद्ध कोई मामले पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जाये। चीनी मिल के बारे में उन्होंने कहा कि वह गोपनीय जांच कराकर किसानों के साथ हो रही घपलेबाजी को तत्काल बंद करायेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बालू खनन की भी शिकायतें हैं। जिसके ऊपर जल्द से जल्द कार्रवाई की जायेगी। तहसील के औचक निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी का काफिला कायमगंज विकास खण्ड कार्यालय पहुंचा। यहां निरीक्षण के बाद वे कम्पिल के लिए रवाना हो गये। इस दौरान तहसीलदार सरोज कुमार सिंह, न्यायिक तहसीलदार चन्द्रबाबू, कोतवाली एसएसआई राजेन्द्र सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी रामजीवन आदि लोग मौजूद रहे।