हुन्डई शोरूम पर चोरों की गुन्डई, नगदी व कम्प्यूटर साफ

Uncategorized

chori1 chori2फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के चार्ज छोड़ने के बाद नये पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह अभी जनपद की सीमा में प्रवेश भी नहीं कर पाये थे कि चोरों ने उनकी खातिरदारी में हुन्डई शोरूम पर नकब लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन सक्रिय नजर नहीं आ रही है।

शहर क्षेत्र के ठंडी सड़क पेट्रोल पम्प के सामने स्थित हुन्डई के शोरूम पर बीती रात चोरों ने जमकर अपना प्रदर्शन किया। शोरूम के पीछे बने अन्य भवनों पर चढ़कर चोरों ने नकब लगाया और अंदर घुस गये और वर्कशाप में रखे दो कम्प्यूटर उड़ा दिये। जिसके बाद चोर अंदर से ही शीशा तोड़कर शोरूम में घुसे और वहां रखा एक लाख 26 हजार रुपये नगद व एक लेपटाप भी पार कर दिया। चोरों द्वारा इस तरह का उत्पात करना कोई नई बात नहीं। चोरी के प्रति जनपद की पुलिस कितनी सक्रिय रही यह किसी से छिपा नहीं। फिलहाल अब जनपदवासियों को नवागंतुक पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार से खासी उम्मीदें हैं। लेकिन वर्तमान में जनपद में तैनात पुलिसकर्मी इस घटना को ही संदिग्ध मानकर आने वाले पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी छवि धूमिल नहीं करना चाहते।

[bannergarden id=”8″]

आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना को ही संदिग्ध बता दिया। उनका कहना है कि घटना में शोरूम का ही कोई कर्मचारी शामिल है। फिलहाल इस सम्बंध में कोतवाली में अभी कोई तहरीर नहीं दी गयी। हुन्डई के सेल्स मैनेजर अकील अहमद chori3ने बताया कि वह इस सम्बंध में एफआईआर दर्ज करायेंगे।

शातिर चोरों के जेल में होने के बाद भी गुर्गे चला रहे नेटवर्क
सातनपुर से लेकर आईटीआई क्षेत्र में अक्सर शातिर चोर छोटे बड़े लला को चोरी इत्यादि के गिरोह के साथ पुलिस ने कई बार हिरासत में लिया था। बीते दिनों एक समाचार कार्यालय से कम्प्यूटर चोरी करने के मामले में शातिर छोटे लला, बड़े लला सहित तीन चोर जेल की हवा खा रहे थे। वहीं पूरे गिरोह का मास्टर माइड अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। जो श्यामनगर का ही चर्चित व्यक्ति है।

सूत्रों की मानें तो शातिर छोटे लला व बड़े लला के जेल में होने के बावजूद उनका ही गुर्गा बूटी पूरे गिरोह को संचालित कर रहा है। लेकिन पुलिस का ध्यान इस तरफ क्यों नहीं है या पुलिस जानबूझकर अनजान बनने की कोशिश कर रही है। अगर पुलिस ने शीघ्र कोई कार्यवाही नहीं की तो बड़ी घटना होने की आशंका जतायी जा रही है।