फालोअप : ब्रह्मदत्त ने सौंपी पुलिस को सुपारी किलर की बातचीत की सीडी

Uncategorized

cdफर्रुखाबाद: बीते तकरीबन तीन सप्ताह पूर्व अमृतपुर तहसील परिसर में अधिवक्ता ब्रह्मदत्त शुक्ला पर जान लेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी सुपारी किलर की बातचीत की सीडी अधिवक्ता ने रविवार को पुलिस को सौंपी।

विदित है कि 18 जनवरी को अमृतपुर तहसील परिसर में घुसकर अधिवक्ता ब्रहमदत्त शुक्ला को थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम गदनापुर आमिल निवासी ललित चतुर्वेदी पुत्र विजय चतुर्वेदी ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद आरोपी ललित को भी बुरी तरह से मारपीट कर गोली मार दी थी। दोनो घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आरोपी ललित की हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया था। कानपुर में उपचार के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। दोनो पक्षों से जबाबी तहरीर भी दी गयी है। पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया था। अधिवक्ता ने रविवार को अमृतपुर थाना पुलिस को एक सीडी उपलब्ध करायी। जिसमें उन्होंने कहा है कि सुपारी किलर की बातचीत आदि की रिकार्डिंग है। सीडी के ठीक पाये जाने पर घटना का और बारीकी से खुलासा होने की संभावना जतायी जा रही है।
[bannergarden id=”8″]
वहीं पुलिस मुकदमा पंजीकृत करने के बाद दोनो पक्षों के आरोपियों को खुला छोड़े हुए है। अन्य किसी आरोपी की पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनीलकुमार ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा उपलब्ध करायी गयी सीडी को जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जायेगा। सीडी में रिकार्ड वयान के ठीक पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही होगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।