NO TET UPTET: यूपी में जल्द होगी 41 हजार अंशकालिक शिक्षकों की भर्ती

Uncategorized

Teacher on blackboardउत्तर प्रदेश में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के साथ ही परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा तथा कार्य शिक्षा की पढ़ाई के लिए 41,307 अनुदेशकों (अंशकालिक) शिक्षकों की तैनाती के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है।

अनुदेशक 7000 रुपये प्रतिमाह के मानदेय के आधार पर 11 महीने के लिए नियुक्त होंगे। मानदेय का भुगतान जिले से सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। इसके लिए 25 फरवरी को जिला स्तर पर विज्ञापन प्रकाशित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

भर्ती और प्रशिक्षण प्रक्रिया 30 जून तक पूरी कर अनुदेशकों को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन एक जुलाई को स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा। शासन ने इस भर्ती के संबंध में तीन अक्तूबर 2012 को जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया है।