Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकिशोरी ने घर लौट कर लगाया प्रेमी पर गैंगरेप का आरोप

किशोरी ने घर लौट कर लगाया प्रेमी पर गैंगरेप का आरोप

Peetam Nagla Girlफर्रुखाबाद: बीते 24 जनवरी को प्रेमी के साथ गयी नगला प्रीतम निवासी किशोरी ने घर लौटकर परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी व उसके तीन साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है। युवती को उन्‍नाव पुलिस ने युवती के परिजनों को सौंपा था। युवती की ओर से कोतवाली फतेहगढ़ में प्रेमी व उसके तीन साथियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है। पुलिस ने किशोरी का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है।

युवती द्वारा दी गयी तहरीर में कहा गया है कि 24 जनवरी को उसे अमित पुत्र प्रेमचन्द्र ने फोन कर उसे भोलेपुर में मिलने के लिए बुलाया। जहां से वह फतेहगढ़ स्टेशन लेकर गया जहां पर नन्हीं, पूनम पुत्रियां प्रेमचन्द्र व रणवीर पुत्र प्रेमचन्द्र व अमित के बुआ का लड़का अतुल निवासी लोकोरोड उसे अमित के साथ शादी कराने का झांसा देकर कानपुर लेकर गये। कानपुर में अन्य लोग उतर कर कहीं चले गये, लेकिन अमित व अतुल उसे लेकर लखनऊ गये। लखनऊ में अतुल व अमित ने उसके साथ स्‍टेशन के बाहर  रेप किया। जहां लखनऊ निवासी अंकित व एक कानपुर के लड़के ने तमंचा व चाकू लेकर धमकाया। इसके बाद चारों लड़कों में रेप में बारी को लेकर विवाद हो गया। चारो युवक फर्रुखाबाद की ट्रेन पर बैठाकर युवती को कानपुर तक लाये। इसके बाद कानपुर में उसे बुरी तरह थप्पड़ों से पीटा व स्टेशन पर ही छोड़ दिया। [bannergarden id=”8″]

ट्रेन की जानकारी न होने से वह गलत ट्रेन पर बैठ गयी व उन्नाव पहुंच गयी। उन्नाव में उसे कुछ लोगों ने जब रोते हुए देखा तो महिला थाना उन्नाव पहुंचा दिया गया। जहां से उसके पिता को फोन द्वारा सूचना दी गयी। रात भर महिला थाना में रहने के बाद वह अपने पिता के साथ घर पर आयी व आपबीती सुनायी।

नगला प्रीतम निवासी पीड़ित किशोरी ने पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगायी। माहिला थानाध्‍यक्ष ने किशोरी का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments