नारी अपनी शक्ति को पहचाने अन्यथा समाज जीने नहीं देगा: डा. माधुरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के एन ए के पी महा विद्यालय में युवा पखवारे के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश छात्रा प्रमुख बद्री विशाल कालेज की प्रोफेसर डा0 माधुरी दुबे ने कहा कि नारी अपनी शक्ति को पहचाने अन्यथा समाज इसे जीने नहीं देगा।

उन्होंने कहा कि आज समाज में नारियों को लोग अपने उपभोग की सामग्री बनाये हुए हैं। नारी का पक्ष मजबूत है फिर भी नारी की समाज में उपेक्षा की जा रही है। इसका विद्यार्थी परिषद पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं तुम निर्भीक, निडर होकर एक शेरनी की भांति समाज में जीओ। तुम्हारे सामने विश्व की कोई शक्ति टिक नहीं सकती यही स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत है।

कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि नारी की आज अस्मिता के साथ लोग खिलवाड़ कर रहे हैं और समाज मौन है। दुर्भाग्य है इस राष्ट्र का जिस राष्ट्र में युवतियों के साथ उनके रंग रूप की मजाक बनाई जा रही है। नारी के साथ खिलवाड़ विद्यार्थी परिषद बर्दास्त नहीं करेगा।

शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने अपने अपने विषय को एक छनद के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने याद दिलाया – ‘‘राणा का प्रताप और शौरी शेषु शिवाजी का, रानी लक्ष्मी बाई की कहानियां कहां गईं। भक्ति अनुरक्ति आज बोई कहां बीर भगत है, बीर बल बांकुरी की वानियां कहां गईं। सारा देश लैला और मजनू के नाम हुआ, शेखर सुभाष की जवानियां कहां गईं।

इस मौके पर डा0 आशा दुबे ने कहा कि छात्रायें अपना चरित्र ठीक रखें, यही इनकी धरोहर हुआ करती है। इस मौके पर अमिता मिश्रा, सुषमा दुबे, डा0 नीता अग्रवाल, अनुप्रिया, पिंकी गुप्ता, स्नेहलता, सरिता श्रीमाली, डा0 वर्षा, नीरज, राजेन्द्र, मुन्नी, रजत कुमार, दिलीप कुमार, अमित श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव आदि एक सैकड़ा छात्रायें मौजूद रहीं।