पाकिस्तान के राष्ट्रपति का युवाओं ने पुतला फूंक जताया विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय सेना के दो सैनिकों के पाकिस्तानियों द्वारा हत्या कर सिर कलम कर दिये जाने से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी के अन्तर्गत जनपद में भी भारी विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी का पुतला फूंता तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान सरकार का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रकट किया।

शुक्रवार को लगभग 2 बजे पुलिस लाइन चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ता एकत्रित हुए व जोरदार नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पुतले में पहले जूते चप्पल मारे बाद में उसे आग के हवाले कर दिया। कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाये।

इस दौरान प्रदेश कार्यसििमति सदस्य शशांक शेखर मिश्र ने कहा कि भारतीय सैनिकों की निर्मम हत्या मानवता के ऊपर एक दाग है। हमारी सरकार को पाकिस्तान से सारे सम्बंध तोड़कर जबाबी कार्यवाही करनी चाहिए। वहीं सह जिला संयोजक राजीव सिंह राठौर ने कहा कि यदि सरकार पाकिस्तान पर हमला करने में अक्षम है तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस दौरान विशाल शुक्ला, अखिल पाठक, आलोक दुबे, अनुराग पाठक, अमित दुबे, उमेश राठौर, शिवम बाथम, राजीव चौहान, शुभम तिवारी, विमल मिश्रा, संजय दुबे, अनिल दुबे, विमल ठाकुर, रिंकू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष रंजीत सिंह चक के नेतृत्व में कचहरी तिराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। इस दौरान रंजीत चक ने कहा कि पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकत छोड़ दे। इस दौरान सपाइयों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रंजीत सिंह चक, रवि कुमार बाल्मीक, बजरंग बाल्मीक, जीतू कटियार, अजीत कटियार, पवन कुमार, दिनेश कुमार, आदेश कुमार, जीतू आदि मौजूद रहे।