फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार द्वारा चलायी गयी खुदरा व्यापार के लिए एफडीआई योजना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी 10 दिन तक जन जागरण अभियान चलाकर जनता को जागरूक करेगी। जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र में 40 से 50 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जायेगा।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक सुशील शाक्य के नेतृत्व में जनपद में जन जागरण अभियान चलाने का फैसला लिया गया। भाजपाइयों ने एक बैठक कर प्रदेश स्तर के इस निर्देश को जारी करते हुए कार्यकर्ताओं को एफडीआई के विरोध में होने वाले जनजागरण अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही गयी। इस दौरान बोलते हुए सुशील शाक्य ने कहा कि सपा व बसपा एफडीआई के विषय में सड़क पर कुछ और बोल रही है और संसद में कुछ और। यह बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियान के दौरान बसपा व सपा के चेहरे से नकाब उतारा जायेगा।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कायमगंज मिथलेश अग्रवाल ने एफडीआई को किसानों का विरोधी बताया। इस दौरान कहा गया कि बुधवार से शुरू होने वाले जनजागरण अभियान के अन्तर्गत प्रति दिन चारो विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभायें की जायेंगीं इस दौरान तकरीबन 40 से 50 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा। 12 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। जिसमें पूरे अभियान का जिला संयोजक सुशील शाक्य को बनाया गया वहीं भोजपुर विधानसभा का मिथलेश अग्रवाल, सदर विधानसभा में मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के डा0 राजेश्वर सिंह, कायमगंज विधानसभा क्षेत्र की कमान अमर सिंह खटिक को सौंपी गयी। जो अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, प्रदीप सक्सेना, रमा कनौजिया, सुमन राठौर, संजय, हिमांशु गुप्ता, पुत्तन मियां आदि लोग भी मौजूद रहे।