आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी में गोपालबाबू का नाम शामिल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी के प्रथम जिला सम्मेलन में ही अरविंद केजरीवाल के पार्टी बनाने से आईएसी से अलग चल रहे गोपालबाबू पुरवार पहुंचे। गोपालबाबू सर्वोदय मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। जिन्होंने कुछ दिनों पहले स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अरविंद के पार्टी बनाने के बाद वह अरविंद से या यूं कहें आम आदमी पार्टी से कोई वास्ता नहीं रखेंगे। लेकिन प्रथम जिला सम्मेलन में ही गोपालबाबू पुरवार का नाम जिला कार्यकारिणी की 11 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है।

आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक अजय शर्मा फर्रुखाबाद स्थित ओपी सभागार में पहुंचे। जहां उन्होंने 11 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी के नाम प्रस्तावित किये। जिसमें अतुल शर्मा, अजय वर्मा, गोपालबाबू पुरवार, विनोद दत्त दीक्षित, सुजीत अवस्थी, आर डी कनौजिया, राममूर्ति सिंह यादव, श्रीधर दुबे, अमित सिसोदिया, पवन दुबे, देवकीनंदन गंगवार के नाम जिला कार्यकारिणी के लिए प्रस्तावित किये गये।

इस सम्बंध में पूछे जाने पर सर्वोदय मण्डल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपालबाबू पुरवार ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी की बैठक में गये थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बैठक में उन्हीं लोगों को बुलाया गया था जो आईएसी की कोर कमेटी में शामिल थे। गोपालबाबू ने बताया कि आम आदमी पार्टी का बिना सदस्यता के भी सहयोग करेंगे। किसी के सहयोग करने के लिए सदस्यता लेना अनिवार्य नहीं है। आम आदमी पार्टी को जहां भी उनकी आवश्यकता हो वहां नाम लिख सकती है। अगर आम आदमी पार्टी में गये तो सर्वोदय मण्डल से इस्तीफा दे देंगे। कुछ सप्ताह पूर्व गोपालबाबू पुरवार ने स्पष्ट रूप से अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक पार्टी का सहयोग न करके आईएसी के माध्यम से अन्ना का सहयोग करने की बात बड़े ही कड़े लहजे में कही थी। वहीं लक्ष्मण सिंह के द्वारा दिल्ली में सदस्यता लेने की अटकलें लगायी जा रही हैं। हालांकि लक्ष्मण सिंह ने इस मामले की पुष्टि अभी नहीं की है।