ताजिया कमेटी ने की करबला भूमि पैमाइस की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित दरगाह सत्तारिया सभागार में ताजिया कमेटी, रामलीला कमेटी की एक बैठक हुई। जिसमें शांति व्यवस्था व अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सर्व सम्मति से फतेहगढ़ स्थित करबला भूमि की पैमाइस कराने की मांग सिटी मजिस्ट्रेट से की गयी। जिसके तहत सिटी मजिस्ट्रेट को एक पत्र भी सौंपा गया।

मुहर्रम के शुरू होते ही ताजियों को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रहीं हैं। शहर में ताजिया उठाने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह सत्तारिया सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान कहा गया कि फतेहगढ़ करबला की कुल आराजी दो किता में है। उसका रकबा दो एकड़ पचास डिसमिल है। लेकिन इस वक्त पूरी आराजी नहीं है। जिसके लिए सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र सौंपकर करबला की जमीन पैमाइस कराने की मांग की।

बैठक में ताजिया निकाले जाने की व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी के उमेश चन्द्र, रामकृपाल, कन्हैयालाल, प्यारे मियां जिला अध्यक्ष, सभासद कलाम आजाद व फतेहगढ़ कोतवाल के अलावा कई लोग मौजूद रहे।