आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी को कांग्रेस समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बोले कि ‘राहुल’ तो कांग्रेस के सचिन हैं।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के सचिन तेंदुलकर हैं और उनकी चमक फींकी नहीं पड़ी है। श्री खुर्शीद ने कहा कि राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपना एक बड़ा कदम है और वह हमेशा से ही कांग्रेस का चेहरा रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिला पाने में नाकाम रहने की ओर इशारा करने पर उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और क्या वह जीरो पर आउट नहीं होते है। क्या वह हमेशा ही शतक बनाते है। उन्होंने कहा कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी भी कभी बड़ी पारियां खेलते हैं तो कभी शून्य पर आउट हो जाते हैं। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं सचिन महान खिलाड़ी नहीं है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में भी कभी जीत होती है तो कभी हार। श्री खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस का चेहरा पहले से ही थे। सभी चाहते थे कि वह नेतृत्व को संभालें। नेतृत्व कैसे संभाला जाएं इस बात को राहुल गांधी से बेहतर कोई नहीं जानता है। इसलिए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि हीरे की परख जौहरी ही करता है। भारतीय जनता की आंख में वह परख है और वह हीरे की परख जानती है। राहुल में नेतृत्व संभालने की पूरी क्षमता है।