Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपीआरडी मंत्री के जनपद में भी जवानों की ड्यूटी लगाने में यह...

पीआरडी मंत्री के जनपद में भी जवानों की ड्यूटी लगाने में यह कैसा खेल?

फर्रुखाबाद: भले ही पीआरडी राज्य मंत्री जनपद के ही निवासी क्यों न हों लेकिन पीआरडी जवानों को उनसे कोई सहुलियत नजर नहीं आ रही है। इसी के चलते लगभग आधा सैकड़ा पीआरडी जवानों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर ड्यूटी में रिश्वत मांगने के विरोध में प्रदर्शन किया। लेकिन इसके बाद भी जनपद के किसी भी अधिकारी ने उनकी बात को एक वारगी सुनना मुनासिब नहीं समझा।

जनपद में पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाने में लम्बे समय से खेल चल रहा है लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने व जनपद के अमृतपुर क्षेत्र से विधायक नरेन्द्र सिंह यादव के होमगार्ड व पीआरडी मंत्री बनने के बाद जवानों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिये थे कि शायद अब उनसे ली जा रही रिश्वत बंद हो जायेगी। लेकिन पीआरडी मंत्री को कुर्सी संभाले लगभग 6 माह गुजर गये लेकिन आज तक पीआरडी जवानों को कोई सहुलियत नहीं मिली। जनपद में एक पीआरडी जवान की ड्यूटी लगाने में एक हजार से दो हजार रुपये लिये जा रहे हैं। जिससे गुस्साये पीआरडी जवानों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। हंगामे के दौरान पीआरडी जवान रामवीर, राजेन्द्र सिंह, हजारीलाल, वीरेन्द्र सिंह, रामतीर्थ, लक्ष्मण, रामशरन, रमाकांत मिश्रा, अजय पाल, उदयपाल, आनंद कुमार ने आरोप लगाया कि उनको चार चार माह से ड्यूटी नहीं दी गयी। जबकि शासन की तरफ से जारी निर्देशानुसार वर्ष में कम से कम जवान को 6 माह की ड्यूटी मिलनी चाहिए। लेकिन हम लोगों को कोई ड्यूटी नहीं दी गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments