एसओजी द्वारा पूर्व पदाधिकारी को उठाने के विषय में सपाई एसपी से मिले

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष अकबरी बेगम के पति मोबीन अंसारी पुत्र हाजी याकूब से एसओजी पुलिस द्वारा अभद्रता किये जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी के नेता पुलिस अधीक्षक से मिले तथा अभद्रता करने वाले एसओजी सिपाहियों के विरुद्व कार्यवाही की मांग की।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत व अन्य कई सपाई सोमवार को सुबह जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए कहा कि बीते रविवार को एसओजी टीम सपा नगर मजदूर सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष शिशुपाल को कादरीगेट चौराहा से पकड़ कर अपने साथ ले गयी। जब इसकी सूचना प्रार्थी के मित्र दीपक निवासी चांदपुर ने सभासद को दी। सभासद शाम करीब सवा 8 बजे एसओजी कार्यालय पहुंचा तो वहां पर मौजूद एसओजी पुलिस से शिशुपाल के बारे में पूछताछ की ।तो एसओजी पुलिस ने अभद्रता कर कार्यालय से बाहर निकल जाने को कह दिया। सपाइयों ने मांग की कि अभद्रता करने वाले एसओजी पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। विदित है कि शिशुपाल को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया था। सभासद पति ने बताया कि शिशुपाल के परिजनों से पुलिस ने पैसा लेने के बाद युवक को छोड़ा।