Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकम से कम तीन माह तक मुथुस्वामी को हटाने का दम किसी...

कम से कम तीन माह तक मुथुस्वामी को हटाने का दम किसी में नहीं

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी दो सप्ताह के लम्बे अवकाश के बाद सोमवार को वापस आ गये। इस दौरान राजनैतिक हलकों और छुटभैये नेता लगातार उनके तबादले के लिए गाल बजाते रहे परन्तु सारे दावे अफवाहें ही साबित हुए। इधर केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने पहली अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के चलते आगामी 3 माह के लिए पुनरीक्षण से जुड़े डीएम व अन्य राजस्व अधिकारियों के साथ खण्ड विकास अधिकारियों तक के स्थानांतरण पर रोक लगा दी है। स्पष्ट है कि कम से कम अगले तीन माह तक जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी को हटाने का दम अब किसी में नहीं है।

पहली जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को वोटर बनाने के लिए पुनरीक्षण अभियान पहली अक्टूबर से प्रारंभ होगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हां ने कहा है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों, डीएम, एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा बीडीओ के तबादलों पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक रोक रहेगी। श्री सिन्हां ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए सभी विद्यालयों में युवा क्लब गठित किये जायेंगे। क्लब से जुड़े छात्र-छात्रायें विद्यालय के साथ ही अपने निवास क्षेत्र के इलाकों के युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने के लिए भी सक्रिय रहेंगे। विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताओं आदि के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण में इस बार ऑन लाइन पंजीकरण की भी व्यवस्था की गयी है। आनलाइन आवेदन करने के इच्छुक लोगों को फोटो, जन्म, निवास प्रमाणपत्र निर्वाचन आयोग की बेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इस बार आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 18 से 19 वर्ष के बीच बने नये वोटरों को सभी पोलिंग बूथों पर बुलाकर सम्मानित भी किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments