Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसर्राफा व्यापारी से लूट: व्यापार मण्डल को पुलिस का फिर आश्वासन

सर्राफा व्यापारी से लूट: व्यापार मण्डल को पुलिस का फिर आश्वासन

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों पूर्व जेएनआई में प्रकाशित की गयी सर्राफा व्यापारी से लूट के खुलासे को लेकर जो वयान थानाध्यक्ष कमालगंज ने दिया था वह पुलिस की कार्यप्रणाली को पहले ही उजागर कर चुका था। थानाध्यक्ष ने सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी के साथ हुई लूट के खुलासे के सम्बंध में का था कि अभी खुलासे के नाम पर मामला सिर्फ जीरो वटा सन्नाटा ही है। लेकिन व्यापारियों ने भी पुलिस को कुछ समय का वक्त दिया था। नही तो बाजार बंदी और आंदोलनों की चेतावनी दी गयी थी। पुलिस द्वारा दिये गये आश्वासन का समय समाप्त होने पर व्यापार मण्डल के जिला स्तरीय नेता सोमवार को पीड़ित सोनू तिवारी को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिले, तो पुलिस का आश्वासन लेकर पुनः वापस लौट आये।

व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ व व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी के नेतृत्व में अन्य व्यापारी पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी की लूट के खुलासे के लिए मुलाकात करने पहुंचे तो पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने वार्ता के दौरान कहा कि पुलिस ने अभी तक कोई निर्धारित समय खुलासे के लिए नहीं दिये हैं। उन्होंने कहा कि घटना घटे अभी मात्र 29 दिन ही हुए हैं। प्रयास चल रहा है, खुलासा किया जायेगा। लेकिन पुलिस कोई निर्धारित समय नहीं दे रही है।

पुलिस अधीक्षक के आश्वासन के बाद व्यापारी सिर्फ आश्वासन लेकर वापस लौट गये। व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने घटना के खुलासे के लिए आश्वासन दिया है। शीघ्र अगर आश्वासन पर पुलिस खरी नहीं उतरती तो जिला स्तरीय बंद किया जायेगा।

कमालगंज एसओ बोले बाजार बंद करने से नहीं होगा घटना का खुलासा

पूर्व थानाध्यक्ष कमालगंज सुनील तिवारी के सामने 28 अगस्त को घटना हुई थी। जिसके बाद सुनील तिवारी के लाइन हाजिर होने के बाद उनके स्थान पर कादरीगेट चौकी इंचार्ज राघवन सिंह ने थाने का चार्ज संभाला तो व्यापारियों के अंदर कुछ उमंग जगी कि अब मामले को तेजी से संज्ञान में लिया जायेगा और घटना का जल्द ही खुलासा होगा। लेकिन वह कहावत सत्य सिद्ध हुई खोदा पहाड़ निकली चुहिया। व्यापारियों के भरोसे को उस समय जंग लग गया। जब थानाध्यक्ष ने व्यापारियों की बाजार बंदी की बात को हल्के में लेते हुए कह दिया कि बाजार बंदी से लूट का खुलासा नहीं हो सकता। थानाध्यक्ष द्वारा लगातार आ रहे नकारात्मक जबाव से व्यापारी परेशान हो गये।

कमालगंज के सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी, अमित तिवारी, पंकज गुप्ता, ननिया पण्डित, सुरेशगुप्ता आदि एक दर्जन सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख विरोध जताया। इस सम्बंध में सभी व्यापारियों ने देर शाम बैठक कर रणनीति बनाने की योजना भी बनायी गयी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments