Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedललनपिया की जयंती पर राग दरबारी पर झूमे एसपी और ब्रम्हदत्त

ललनपिया की जयंती पर राग दरबारी पर झूमे एसपी और ब्रम्हदत्त

फर्रुखाबाद: ललनपिया हाजी बिलायत अली संगीत अकादमी के द्वारा पांचाल संगीत संध्या का आयोजन सेनापति स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया। जिसमें पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व ब्रम्हदत्त अवस्थी पेश किये गये राग दरबारी व यमन पर जमकर झूमे।

ठुमरी सम्राट ललनपिया की जयंती के उपलक्ष में आयोजित की गयी संगीत संध्या का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद कुमारी पूजा गुप्ता एवं आस्तिकी मिश्रा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सहनाई पर भोले मास्टर ने श्रोताओं को काफी आनंदित किया। बॉबी गौतम ने कृष्ण भजन गाया। कादरीगेट चौकी पर तैनात सिपाही चन्द्रभान अवस्थी ने तबला बजाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। वर्षा चतुर्वेदी ने राग दरबारी पूजा गुप्ता ने राग खमजा में ठुमरी प्रस्तुत की। आस्तिकी मिश्रा ने राग बागेश्वरी गाया।

संस्था के संचालक आचार्य ओमप्रकाश मिश्रा कंचन ने तबला पर संगत की। इस दौरान विद्याप्रकाश दीक्षित, अरविंद दीक्षित, अनुभव सारस्वत, परषोत्तम शर्मा, निमिष टन्डन, ज्योति पाण्डेय, रवीन्द्र भदौरिया, आर बी सक्सेना, रिंकू पाण्डेय व सुरेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments