Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराशन कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी के खिलाफ खोला मोर्चा

राशन कोटेदारों ने गोदाम प्रभारी के खिलाफ खोला मोर्चा

फर्रुखाबाद: जनपद के राशन कोटेदारों ने सरकारी गोदाम प्रभारी विजय सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गोदाम प्रभारी की भ्रष्ट कारगुजारी के चलते बीते कई दिनों से राशन कोटेदार परेशान थे। राशन कोटेदारों का आरोप है कि गोदाम प्रभारी एक प्राइवेट व्यक्ति से राशन की तौल करवाकर कम राशन देता है। जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है और उपभोक्ताओं की गालियां तक खानी पड़ रहीं हैं। रविवार को जब पानी सिर से ऊपर ही हो गया तो शहर के राशन कोेटेदारों ने गोदाम प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला पूर्ति अधिकारी से इस सम्बंध में शिकायत कर कार्यवाही करने व प्राइवेट कर्मी को तत्काल गोदाम से हटाने की मांग की है।

कोटेदारों ने डीएसओ को अवगत कराया कि कोटेदारों को राशन उठान की तारीख 23 सितम्बर दी गयी थी लेकिन जब सभी कोटेदार गोदाम पर उठान करने पहुंचे तो गोदाम पर मौजूद राशन कोटेदार के कथित साले ने उनसे राशन देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि अब तक दिये जाते रहे राशन की तौल में भी भारी हेरफेर किया जाता रहा है। जिससे हम लोगों को जो भी खाद्यान्न दिया जाये वह तौल कर दिखवाया जाये। सरकारी गोदाम पर प्रभारी के तौर पर मौजूद प्राइवेट कर्मी अरविंद यादव को तत्काल गोदाम से हटाया जाये।

इस अवसर पर दरीबा पश्चिम के कोटेदार आशीष गुप्ता, खतराना के सौरभ शंकर दुबे, विमलादेवी, श्यामदेवी, संदीप कुमार, नरेश सिंह, आशीष कुमार, सुभाषचन्द्र दोहरे, आदर्श पाल, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments