Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedट्रेन से उतरते में वृद्ध की टांग कटी, लोहिया के रास्ते में...

ट्रेन से उतरते में वृद्ध की टांग कटी, लोहिया के रास्ते में मौत

फर्रुखाबाद: माडल स्टेशन फर्रुखाबाद की जसमई रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से उतर रहे वृद्व की ट्रेन की चपेट में आने से टांग कट गयी। काफी देर पड़े रहने के बाद पहुंचे आरपीएफ व रेलवे कर्मियों ने वृद्व को उठाया।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम खिमशेपुर ताजनगला निवासी 55 वर्षीय वृद्व भारत की गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस संख्या 19410 से उतरते समय पैर फिसल जाने से टांग कट गयी। काफी देर पड़े रहने के बाद रेलवे कर्मचारी आरपीएफ के सिपाही मौके पर पहुंचे और वृद्व के पैर में पट्टी बांधकर लोहिया अस्पताल के लिए भिजवाया। सूत्रों के मुताबिक वृद्व भारत कायमगंज से फर्रुखाबाद ट्रेन से आये थे। फर्रुखाबाद उतरने के बाद उन्हें पैसेंजर ट्रेन से जाना था। इसके बाद वह गलती से गोरखपुर अहमदाबाद ट्रेन पर बैठ गया। जब तक उसे जानकारी हुई ट्रेन ने गति पकड़ ली। चलती ट्रेन से वृद्व ने उतरने का प्रयास किया तो उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी टांग कट गयी। बाद में  लोहिया अस्पताल लाते समय बृद्ध की मौत हो गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments