Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeUncategorizedथाने के पड़ोस में महिला से मारपीट कर लूट

थाने के पड़ोस में महिला से मारपीट कर लूट

फर्रुखाबाद: बेलगाम हुए लुटेरों के हौसले दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं जिनको अब पुलिस को भी खौफ नहीं। बीती रात एक महिला के साथ कुछ सशस्त्र लुटेरों ने लूटपाट कर ली व महिला की पिटायी भी की। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला कटरा वख्सी नई बस्ती में रहने वाली शिक्षिका रुखसाना बेगम के घर बीती रात तकरीबन तीन चार बदमाश घुस आये और उन्होंने महिला रुखसाना के साथ मारपीट कर नगदी इत्यादि लूट ली और फरार हो गये। वहीं घटना में चुटहिल हुई महिला रुखशाना ने मीडिया से बात करने से भी मना कर दिया। सूचना पर पहुंचे बजरिया चौकी इंचार्ज सूरतराम वर्मा ने जांच पड़ताल की और बताया कि रुखसाना बेगम के साथ लूटपाट की घटना नहीं हुई है। उनका आपस में देवरानी व जेठानी का विवाद चल रहा है। जिस चक्कर में यह लूट का आरोप लगा।

वहीं थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि मामले की जानकारी उनके संज्ञान में नहीं है। जबकि घटना स्थल और थाने से दूरी महज 500 मीटर की है।

पिकेट के पीछे मंदिर से कलश चोरी
शहर कोतवाली क्षेत्र के लालगेट स्थित रोडवेज बस अड्डे के अंदर स्थित शिव मंदिर से बीती रात चोरों ने कीमती कलश चोरी कर लिये और फरार हो गये। जबकि मंदिर और पिकेट ड्यूटी से महज 50 मीटर का फासला है। पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसी मंदिर में कुछ दिन पूर्व चोरों ने कई घंटे भी चुरा लिये थे और बेखौफ होकर फरार हो गये थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments