प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर तहसीलदार व अधिवक्ता में गाली गलौज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: तहसील सदर में प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर दोपहर बाद तहसील के एक अधिवक्ता व तहसीलदार में काफी कहासुनी हो गयी। कहासुनी के दौरान मामला गाली गलौज पर पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने मामले को समझा बुझाकर शांत किया।

तहसील परिसर के अधिवक्ता अजीत कुमार पुत्र दिनेश बाथम दोपहर बाद तहसीलदार सदर राजेन्द्र चौधरी के कार्यालय में पहुंच गये। अधिवक्ता अजीत ने बताया कि तहसीलदार के गेट पर खड़े होने वाले चतुर्थश्रेणी कर्मी  ने उसे अंदर जाने से रोकना चाहा। जिस पर अधिवक्ता ने अपना परिचय भी दिया। लेकिन चतुर्थश्रेणी कर्मी ने अधिवक्ता से अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। जिस पर चौकीदार व अधिवक्ता में विवाद बढ़ गया। तब तक तहसीलदार सदर ने मामले को देखते हुए अपना उग्र रूप इख्त्यार कर लिया और अधिवक्ता व तहसीलदार सदर में जमकर कहासुनी हुई। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने उससे अभद्र भाषा का प्रयोग किया। विवाद होने पर तहसीलदार सदर कार्यालय के बाहर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। मौके पर पहुंचे कुछ अधिवक्ता व तहसीलकर्मियों ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया।