सर्राफ लूट काण्ड: पुलिस के जीरो बटा सन्नाटा के विरोध में व्यापारियों ने की बंदी की तैयारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कहीं भी अपराध तब पनपता है जब उसे रोकने वाले निष्क्रिय हो जायें या जान बूझकर निष्क्रिय होने के बावजूद भी अपनी कार्यप्रणाली पर इतराने से बाज न आयें। यही हाल जनपद की पुलिस का है। जहां अपराध पर अपराध बढ़ता जा रहा है और जनपद के आला पुलिस अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। जहां एक तरफ कमालगंज निवासी सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से सरेशाम बदमाशों ने लाखों रुपये की लूट कर ली। लेकिन पुलिस अभी भी आंखों में पट्टी बांधकर लाठी चला रही है। मजे की बात तो यह है कि कमालगंज के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील तिवारी को उनकी गलत कार्यप्रणाली के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन उनकी जगह पर नये थानाध्यक्ष राघवन सिंह ने तो लूट के खुलासे के सम्बंध में जो शब्द कहे उसने तो व्यापारियों के भरोसे को ही चकनाचूर कर दिया। लूट के खुलासे के सम्बंध में थानाध्यक्ष कमालगंज ने कहा कि सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी के लूट के खुलासे के सम्बंध में अभी कार्यवाही जीरो वटा सन्नाटा है। वहीं दूसरी तरफ शीघ्र खुलासा न होने के लिए सर्राफा व्यापारी ने एक सप्ताह का समय पुलिस को दिया है। कमालगंज सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर पुलिस ने व्यापारी सोनू तिवारी की लूट का खुलासा नहीं किया तो जनपद स्तरीय बाजार बंदी की जायेगी।

सर्राफा व्यापारी सोनू तिवारी से लूट की घटना हुए तकरीबन तीन सप्ताह का समय बीत चुका है लेकिन खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पायी। वहीं सर्राफा कमेटी कमालगंज के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने पुलिस की कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस सोनू तिवारी के लूट के खुलासे के मामले में बिलकुल निष्क्रिय नजर आ रही है। लूट के दौरान ही कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस की यह कार्यप्रणाली व्यापारियों को बाजार बंदी करने पर मजबूर कर रही है। अगर शीघ्र सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा नहीं हुआ तो एक सप्ताह के बाद फिर व्यापारी पहले तो कमालगंज व रजीपुर की बाजार बंदी करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो जनपद स्तरीय बंदी की जायेगी। इस सम्बंध में उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय व्यापार मण्डल नेताओं से बात चल रही है।

वहीं लूट का शिकार हुए व्यापारी सोनू तिवारी ने कहा कि पुलिस कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दे रही है। पुलिस अधीक्षक हों या एस ओ जी सब टरकाने में ही माहिर हैं। कई आश्वासन मिलने के बाद भी अभी तक खुलासा नहीं हुआ। आज मंगलवार को भी कई लोग अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह से मिले थे। उन्होंने इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमालगंज से बात की थी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि पुलिस खुलासा कर पायेगी।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कमालगंज राघवन सिंह ने कहा कि व्यापारी सोनू तिवारी के मामले में कार्यवाही अभी जीरो वटा सन्नाटा ही समझिये। खुलासा करने के लिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।