रोडवेज चालक व परिचालक को बस रुकवा कर पीटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शमसाबाद थाना क्षेत्र गांव कलुआपुर सानी के निकट मारपीट की खुन्नस में रोडवेज बस चालक व परिचालक की साथी चालक व उसके दबंग साथियों ने धुनाई कर दी।

सोमवार को फर्रुखाबाद डिपो की बस यूपी 76 एफ-9991 का चालक सुनील व परिचालक मोहम्मद कासिम सवारी लेकर अलीगंज (एटा) जा रहे थे। रास्ते में नवाबगंज थानाक्षेत्र के गांव परमनगर से एक रोडवेज चालक व उसके चार साथी बस में सवार हुए। बस गांव कलुआपुर सानी (शमसाबाद) पहुंचने उन्होंने परिचालक मोहम्मद कासिम के साथ हाथापाई शुरू कर दी। चालक सुनील ने बस रोक दी और वह बीच बचाव करने लगा। हमलावरों ने उसकी भी पिटाई कर दी। भयभीत यात्री बस से नीचे उतर गये। बीस मिनट तक मारपीट होने के बाद हमलावर धमकी देकर चले गये।

चालक सुनील व परिचालक बस में सवारी बिठा कर मामले की शिकायत करने चौकी फैजबाग पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी रनवीर सिंह को बताया कि 15 सितंबर को हमलावर चालक ने परमनगर में बस रुकवाई थी। बस न रुकने वह नाराज हो गया था। उसने फर्रुखाबाद डिपो पहुंचकर उससे अभद्रता की थी। वहां स्टाफ के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया था। उसी खुन्नस में उसने साथियों के साथ उससे मारपीट की।

चौकी प्रभारी ने मामले से पल्ला झाड़ हुए कहा कि विभागीय लोगों के बीच विवाद हुआ है। घटना परमनगर में हुई है। वह थाना नवाबगंज में है। फर्रुखाबाद डिपो के वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी गौरीशंकर ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं आया है।