बैक डेट में जारी होगयी तीन सूचियां: फिर भी 138 नवीन स्कूल रह गये शिक्षक विहीन

Uncategorized

फर्रुखाबाद:शासन द्वारा परिषदीय शिक्षकों के स्थानांतरण समायोजन के लिये निर्धारित अंतिम तिथि गुजरने के दो सप्ताह बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने शनिवार को 31 अगस्त की तिथि में ही तीन सूचियां और जारी कर दी हैं। इसके बावजूद जनपद के 138 नवीन विद्यालय शिक्षक विहीन रह गये हैं।

समायोजन एवं स्थानांतरण के प्रश्चात भी 130 नवीन प्राथमिक  एवं 8 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती नहीं की गयी है। विगत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल द्वारा इन विद्यालयों के संचालन के लिए मौजूदा भवन प्रभारी को नामांकन कराने एवं विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी दी थी। परन्तु भवन प्रभारियों द्वारा दूसरे ब्लाक से तैनात होने के कारण उनके मूल विद्यालयों का संचालन एवं शिक्षण गुणवत्ता जहां बाधित हो रही है वहीं नवीन विद्यालयों का विधिवत संचालन भी नहीं किया जा रहा है। लगभग 10 माह बीत जाने के बावजूद अभी तक इन विद्यालयों का भवन प्रभारियों द्वारा निर्माण भी अधिकतयः पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में संचालन की बात तो दूर। भवन प्रभारियों द्वारा अपने मूल विद्यालयों से दूर रहकर मासिक वेतन लगभग 25 हजार रुपये मुफ्त में लेकर विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नौनिहालों को शिक्षा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संचालन की रिपोर्ट कागजों पर लेकर इति श्री कर ली जाती है।

विगत दिवस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगभग एक सैकड़ा से अधिक शिक्षकों का समायोजन स्थानांतरण किया गया है। परन्तु इन नवीन विद्यालयों में शासन की मंशा के अनुरूप नौनिहालों को विधिवत शिक्षा देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है और न ही भवन प्रभारियों के विरुद्व कोई कठोर कार्यवाही की गयी है। बेसिक शिक्षा परिषदीय संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में छात्रसंख्या अनुपात में पद सृजन से अधिक कार्यरत शिक्षकों को शिक्षक विहीन एवं एकल विद्यालयों में समायोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद डा0 आई पी शर्मा द्वारा 31 अगस्त 2012 तिथि बढ़ाये जाने का फायदा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद ने बखूबी उठाया। बीएसए फर्रुखाबाद भगवत प्रसाद पटेल द्वारा करीब चार सैकड़ा शिक्षकों के समायोजन की सूची विगत 31 जुलाई 2012 को जारी की गयी थी। समायोजन की तिथि 31 अगस्त 2012 हो जाने पर बीएसए फर्रुखाबाद द्वारा भविष्य में शिक्षकों का समायोजन न किये जाने की बात कही गयी थी। राजनैतिक सिफारिशों, समायोजन में दूरस्थ स्थानों पर भेजे गये शिक्षकों द्वारा विद्यालय संशोधन के प्रार्थनापत्रों, कुछ शिक्षकों द्वारा अपना समायोजन निरस्त कराने को दिये गये प्रत्यावेदन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 2 सप्ताह पूर्व 31 अगस्त की तिथि में ही 28 शिक्षकों के समायोजन विद्यालयों का संशोधन, 77 शिक्षकों को राजनैतिक सिफारिशों एवं सुविधा शुल्क लेकर मन माफिक विद्यालयों में स्थानांतरण कर दिया गया है। पूर्व में समायोजित 27 शिक्षकों का समायोजन निरस्त किया गया है।

शमसाबाद ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय शमसाबाद के रिक्त प्रधानाध्यापक पद पर राज्य मंत्री की सिफारिश पर भूमिराज सिंह यादव प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पुर बैरागढ़ (शमशाबाद) का स्थानांतरण किया गया है। कमालगंज ब्लाक संसाधन केन्द्र के परिसर में संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमालगंज के रिक्त प्रधानाध्यापक पद पर पुष्पलता राठौर प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरौरा (कमालगंज) को स्थानांतरित किया गया है। अन्य पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के स्थानांतरित प्रधानाध्यापकों में रनबीर सिंह शाक्य को हसनापुर से नगला कलार, कुंवरपाल मिलिकिया पहाड़पुर से सिकंदरपुर नहरोसा, गयादीन अलादादपुर भटौली (राजेपुर) से पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमिलैया आशानंद (शमसाबाद) शामिल हैं। कमालगंज बीआरसी स्थित प्राथमिक विद्यालय कमालगंज में गदनपुर तुर्रा से ममता औदीच्य को प्रधानाध्यापक पद पर भेजा गया है।

27 शिक्षकों द्वारा विगत 31 जुलाई को दूसरे विद्यालय में समायोजन किये जाने पर उनके द्वारा वरिष्ठ होने, कला वर्ग के होने, छात्रसंख्या अनुसार विद्यालय में पद सृजित होने पर दिये गये प्रत्यावेदनों की जांचोपरांत उनका समायोजन निरस्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों को पूर्ववत मूल तैनाती विद्यालय में शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।