सुगंध व सुरस खेती करने का किसानों को दिया तकनीकी प्रशिक्षण

Uncategorized

फर्रुखाबाद : आर्यावर्त ग्रामीण बैंक द्वारा प्रायोजित एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा बित्त्पोषित एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम सुगंध एवं सुरस विकास केंद्र (ऍफ़.ऍफ़.डी.सी.), कन्नौज में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में फर्रुखाबाद जिला के बिभिन्न क्षेत्रों से आये हुए ३६ किसानो ने भाग लिया. कार्यक्रम में दूर दराज से आये किसानों को सुगंध व सुरस खेती करने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के किसानो को अधिक आय वाली सुगंध एवं सुवास की फसलों की खेती हेतु प्रोत्साहित करना तथा फसलों के बिषय में तकनिकी जानकारी उपलब्ध करना था. इस कार्यक्रम में जिले की जलवायु के उपयुक्त ५ फसलों (मेंथा, नीबू घास, पामा रोजा, खस एवं सिट्रोनेला) की खेती एवं उनसे प्राप्त उत्पाद कि डिस्टीलेसन तकनिकी हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण दे रहे कृषि विशेषज्ञ डा. आर के श्रीवास्तव ने बताया कि ये फसल फर्रुखाबाद जिले की जलवायु के उपयुक्त है तथा इन फसलों को नीलगाय भी नुकसान नहीं पहुंचाती है. संस्थान के उप-निदेशक एस.वी. शुक्ला ने किसानो को इन फसलों की बाज़ार में मांग के सम्बन्ध में जानकारी दी तथा फसल उत्पाद से तेल निकालने सम्बन्धी तकनिकी के विषय में संस्थान के सहायक निदेशक नदीम अकबर ने प्रकाश डाला।

  कार्यक्रम के शुभारम्भ में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक  संजय कुमार ने किसानो को खेती की आधुनिक तकनिकी का इस्तेमाल कर अपने जीवन स्तर को ऊँचा उठाने हेतु प्रेरित किया। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के फर्रुखाबाद जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक एच.सी.बी. सिन्हा ने जिले के किसानों के विकास के सम्बन्ध में बैंक की प्रतिबद्धता की बात करते हुए कहा कि किसानो के उत्साह एवं भागीदारी को देखते हुए बैंक आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी। कार्यक्रम के दौरान आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कन्नौज, ए.के श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक आर पी कुशवाहा ने धन्यवाद दिया।