मंत्री के कालेज में लिपिक से विवाद में शिक्षका के विरुद्ध एनसीआर दर्ज

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): बीते कई दिनों से चल रहे व्यावसायिक शिक्षा एवं होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के कालेज की एक शिक्षिका व लिपिक में विवाद गहराता नजर आ रहा है। जहां एक ओर लिपिक द्वारा शिक्षिका व उसके पुत्रों पर आरोप लगाया गया है वहीं शिक्षिका ने लिपिक के विरुद्व बदसलूकी करने व गाली गलौज करने की तहरीर कोतवाली मोहम्मदाबाद में दी है। शिक्षिका के विरुद्ध लिपिक सुरेन्द्र यादव द्वारा दी गयी तहरीर पर तो पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर ली है, परंतु तहरीर ले कर पहुंची शिक्षिका दीपा गुप्ता को पुलिस ने मंत्री जी से संपर्क करने की सलाह दे कर टरकार दिया है।

आदर्श बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज मोहम्मदाबाद में शिक्षक पद पर दीपा गुप्ता कार्यरत हें। इसी विद्यालय में सुरेन्द्र यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी इन्द्रा नगर मोहम्मदाबाद जो लिपिक पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से शिक्षिका दीपा गुप्ता व कालेज के लिपिक सुरेन्द्र यादव के बीच विवाद चल रहा है। बीते दो दिन पूर्व शिक्षिका दीपा गुप्ता व लिपिक से बालिकाओं की लिस्ट जमा करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते शनिवार को भी शिक्षिका व लिपिक के बीच विवाद हो गया। जिसमें दोनो पक्षों की तरफ से एक दूसरे के विरुद्व एनसीआर दर्ज करायी गयी।

शिक्षिका दीपा गुप्ता द्वारा कोतवाली मोहम्मदाबाद में दी गयी तहरीर में कहा गया है कि वह 15 सितम्बर को विद्यालय की छात्राओं की सूची लिपिक सुरेन्द्र सिंह के पास जमा करने गयीं तो वह उनसे बदसलूकी से बात करने लगा और कहने लगा कि तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। मैं मंत्री जी से कहकर तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा । लिपिक ने सूची को जमीन पर फेंक दिया। दीपा गुप्ता का कहना है कि उसी समय उसका भाई अपनी पुत्री को छोड़ने विद्यालय में आया था। उसने जब सुरेन्द्र सिंह को इस तरीके से बात करते हुए देखा तो उसने सुरेन्द्र सिंह से कहा कि तुम मेरी दीदी की नौकरी कैसे ले लोगे। इस तरह बत्तमीजी से क्यों बोल रहे हो। इसके बाद दीपा गुप्ता ने विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू यादव से भी लिपिक की शिकायत की।

मोहम्मदाबाद कोतवाली में लिपिक की एनसीआर तो दर्ज कर ली गयी लेकिन दीपा गुप्ता से पुलिस द्वारा कहा गया है कि आप मंत्री जी से मिलिए।