फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की जांच के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम हरपालपुर कोला सोता निवासी सत्यवीर के गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मार दी थी। जिसके उसके पुत्र जितेन्द्र सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। जितेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके खिलाफ आज ग्रामीण एकत्रित होकर मुकदमें में झूठा फंसाने की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी से मिले।

विदित हो कि 8 सितम्बर की रात कोला सोता निवासी सत्यवीर किसी कार्य से अपने घर के पीछे खड़े थे। जिस पर उनके किसी व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते गोली चला दी। जिसमें सत्यवीर बुरी तरह घायल हो गये थे। जिसके बाद उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मामले की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र सिंह, चन्द्रप्रकाश, दिनेश सिंह, कृपाल सिंह उर्फ लल्ला के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था। जिसके बावत आरोपी चन्द्रप्रकाश के भाई ओमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर चन्द्रप्रकाश व अन्य लोगों को गोली चलाने के मामले में झूठा फंसाने की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस दौरान प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, महेश पाल, रघुवीर, जंग बहादुर, महावीर सिंह, दिनेश, श्रीपाल, धर्मबीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।