एसडीएम को नहीं दिखी टाडा बहरामपुर की तबाही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी के आदेश पर जांच करने पहुंचे उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा को ग्राम टाडा बहरामपुर में चारों ओर बिखरी तबाही, बर्बादी, पलायन और पसरा सन्नाटा, कुछ भी नहीं दिखा। यद्यपि अभी जिलाधिकारी एसडीएम की लिखित रिपोर्ट प्राप्त न होने की बात कर रहे हैं परन्तु श्री वर्मा ने बातचीत में जांच के निष्कर्ष के विषय में जो अपना नजरिया बताया उसके अनुसार गांव में पुलिस ज्यादती जैसा कुछ नहीं मिला।

पूर्व मंत्री जयवीर सिंह की शिकायत के बाद जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने उपजिलाधिकारी सदर को प्रकरण की जांच करने ग्राम टाडा बहरामपुर भेजा था। मीडियाकर्मियों के कैमरों में जहां भयभीत ग्रामीणों के पलायन के बाद बंद पड़े मकान, ध्वस्त पड़े चूल्हे, दरबाजों के आगे उखड़ी पड़ी चारा मशीनें और धूप से रंभाते बेजुवान जानवर, इलाज के अभाव में घरों में कराहती घायल महिलायें व खेतों में दुबके बैठे ग्रामीण अपनी कहानी कहते खुद नजर आये। वहीं उपजिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा को गांव में कुछ भी असमान्य नहीं दिखा। श्री वर्मा ने बताया कि वह अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को शुक्रवार को सौंप देंगे।

जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट प्राप्त होने पर तदनुसार कार्यवाही की जायेगी।