Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा नें कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राहुल गाँधी का पुतला फूंकने का...

भाजपा नें कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राहुल गाँधी का पुतला फूंकने का प्रयास, पुलिस से झड़प

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीजेपी ने सांसद मुकेश राजपूत के संसद में घायल होनें के मामले को लेकर आक्रोश व्यक्त किया| जिसके चलते बीजेपी नें कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर धक्का देनें का आरोप लगाकर कलेक्ट्रेट का घेराव पर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा| वहीं बीजेपी नेताओं नें दो बार राहुल का पुतला फूंकने का प्रयास किया| एक बार तो पुतले में आग भी लगा दी, लेकिन पुलिस नें पुतले को अपनें कब्जे में ले लिया|
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी नेता कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एकत्रित हुए| जिसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा| बीजेपी नेताओं नें आरोप लगाया कि सांसद प्रताप सरंगी व फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के धक्के से गिरकर घायल हो गये| लिहाजा राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करनें की मांग की|
पुतला फूंकने के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की
कलेक्ट्रेट के धरने के दौरान बीजेपी नेता जिला मंत्री अभिषेक बाथम,मंडल महामंत्री शिवम दुबे, पंकज पाल, विजय राठौर आदि बीजेपी नेताओं नें राहुल गाँधी का पुतला फूंकनें का प्रयास किया, पुतले को आग भी लगा दी| लेकिन आग को बुझाकर पुतले को फतेहगढ़ पुलिस अपने साथ ले गयी| पुतला दहन करनें आ रहे मंडल महामंत्री पंकज पाल पुलिस की छीनछपटी से जमीन पर पुतला लेकर गिर गये| जिसके बाद पुलिस पुतला अपने साथ ले गयी| प्रदर्शन के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, जिलामहामंत्री डीएस राठौर, हिमांशु गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, संजीब गुप्ता,मंडल अध्यक्ष विकास पाण्डेय, प्रबल त्रिपाठी, कुंबरजीत सिंह, शशांक शेखर मिश्रा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments