तगादे के विवाद में दो महिलाओं सहित 8 घायल

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): परचून की दुकान के उधारी के रुपये मांगने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में जमकर लाठी डन्डे चले। लाठी डन्डे चलने से दोनो पक्षों की दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गये। दोनो पक्षों ने थाना कमालगंज में पहुंचकर एनसीआर दर्ज करायी।

जानकारी के अनुसार कमालगंज के देवरान गढ़िया निवासी गुड्डू की गांव में ही परचून की दुकान है। दुकान से रमेश ने 350 रुपये का सामान उधार में ले लिया। जब गुड्डू ने रमेश से उधारी के रुपये मांगे तो रमेश मारपीट पर आमादा हो गया। विरोध करने पर लाठी डन्डों से मारपीट करने लगे। जिस पर दूसरा पक्ष भी आ गया। जमकर दोनो पक्षों में लाठी डन्डे चले। दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गये।
घटना में घायल गुड्डू पुत्र मुन्नालाल निवासी देवरान गढ़िया ने अभियुक्त रमेश पुत्र राजाराम, संजीव पुत्र रमेश, अशोक पुत्र रमेश निवासी देवरान गढ़िया के खिलाफ मारपीट कर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं दूसरे पक्ष के रमेश पुत्र राजाराम निवासी देवरान गढ़िया ने अभियुक्त गुड्डू पुत्र मुन्नालाल, लक्ष्मण पुत्र उपरोक्त, नरसिंह पुत्र मुन्नालाल निवासी उपरोक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पुलिस ने दोनो पक्षों के गुड्डू, सोनेलाल, बाबूराम, केशावती पुत्री सोनेलाल व दूसरे पक्ष के रमेश, संजीव, पप्पू, रवी, किरन पत्नी रमेश का मेडिकल परीक्षण कराया है। दोनो पक्षों की एनसीआर दर्ज कर ली गयी।