टेंपों में चेन चुराते चार लुटेरी महिलायें पकड़ीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में चोर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं। पुरुषों को तो छोड़िये, महिलायें भी इसमें अहम भूमिका निभा रहीं हैं। चेन स्नेचिंग के एक मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को फतेहगढ़ क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास चेन स्नेचिंग करते दबोच लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास चार महिलायें, रजनी पुत्री कल्लू निवासी सकवाई, अंजली पुत्री मुकेश निवासी गोसरपुर वनपोई, गीता पत्नी मुकेश निवासी गोसरपुर वनपोई, लक्ष्मी पुत्री कल्लू निवासी सकवाई को चेन स्नेचिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने रंगे हाथों दबोच लिया।

थाने पहुंची शिकायतकर्ता सुमन पत्नी पप्पू निवासी मोहल्ला इस्माइलगंज सानी ने बताया कि वह फतेहगढ़ में अपने मायके अपनी मां सुखदेवी को देखकर टैक्सी से वापस आ रहीं थीं। तभी टैक्सी में पहले से ही बैठीं चार महिलाओं ने सुमन के गले में पड़ी चेन खींच ली। जिसकी जानकारी होने पर महिला सुमन ने महिलाओं को दबोच लिया और उनमें हाथापाई होने लगी। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची महिला पुलिस चारो महिलाओं को कोतवाली ले आयी। उसके बाद महिला थाना भेज दिया गया।