नव-विवाहिता होटल की खिड़की से कूदी, प्रेमी फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे रोड स्थित एक होटल में रविवार दोपहर बाद अपने प्रेमी के साथ कमरा लेकर रुकी महिला संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की छत से कूद गयी। महिला के कूदने से पहले प्रेमी महिला को कमरे में बंद कर गया था। घायल अवस्था में महिला को रेलवे रोड सिंधी कालोनी स्थित एक चिकित्सक के यहां भर्ती किया गया।

जानकारी के मुताबिक रेलवे रोड चौकी के निकट स्थित एक होटल में दोपहर बाद रोहिला निवासी महिला उर्मिला अपने प्रेमी सुनील निवासी सदर बाजार आगरा के साथ होटल में कमरा नम्बर 303 किराये पर लिया। इस दौरान होटल का मैनेजर मनोज श्रीवास्तव युवक सुनील से कमरा नीचे लेने की बात करता रहा लेकिन उन्होंने ऊपर अटैच में साढ़े चार सौ रुपये का कमरा किराये पर ले लिया। रुकने के तकरीबन एक घण्टे बाद प्रेमी युगल ने खाने का आर्डर दिया। इसके कुछ देर बाद मैनेजर ने युवक से पहचान पत्र मांगा। जिस पर युवक कुछ देर बाद ऊपर से उतरकर नीचे आया और मैनेजर को कमरे की चाबी देने लगा। तब तक पड़ोस के किसी व्यक्ति ने मैनेजर को सूचना दी कि एक महिला उसके होटल से पीछे कूद गयी है। महिला के कूदने की खबर सुनकर होटल में अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में होटल के मैनेजर व होटल संचालक ने महिला को निकट के ही सिंधी कालोनी स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां डाक्टर ने बताया कि महिला के छत से कूदने की बजह से दोनो पैर टूट गये। भर्ती कराने के बाद महिला के मायके रोहिला मोहम्मदाबाद सूचना दी गयी। जानकारी मिलने पर महिला का भाई अमित अस्पताल पहुंचा तो उसने मामले की जानकारी ली।

अमित ने बताया कि उर्मिला दो माह पूर्व ही ससुराल से मायके आयी थी। 31 मई 2012 को उर्मिला की शादी राजा का रामपुर एटा निवासी नीरज के साथ हुई थी। हम लोग घर पर नहीं थे। पिता के साथ हम लोग खेत पर काम करने चले गये तो उर्मिला बगैर बताये घर से फर्रुखाबाद आयी थी।

उर्मिला को पत्नी बताकर युवक ने लिया था होटल में कमरा
छत से कूदी महिला उर्मिला को लेकर आया उसका प्रेमी सुनील निवासी सदर बाजार आगरा ने मैनेजर मनोज श्रीवास्तव के पूछने पर उर्मिला को अपनी पत्नी बताया। जिस पर मैनेजर ने महिला को शादीशुदा जानकर कमरा दिया। वहीं सूचना पर पहुंचे महिला के भाई अमित दिवाकर ने बताया कि वह सुनील नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता। उर्मिला के पति का नाम नीरज है।  उर्मिला ने बताया कि सुनील उसी की ब्रादरी का है और वह मोहम्मदाबाद के मेजर एसडी सिंह कालेज में साथ-साथ पढ़ते थे। तभी से उसकी जान पहचान चल रही है। होटल में आने की बात पर महिला चुप्पी साध गयी। दबी जुबान से महिला ने कहा कि सुनील से किसी बात पर झगड़ा हो जाने पर वह कमरा बाहर से बंद करके चला गया। जिसके बाद वह छत से कूदी। फिलहाल पूरा घटनाक्रम रेलवे रोड चौकी से बिलकुल लगा हुआ है इसके बावजूद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।