चोरों ने १४ दिन के अंदर एक ही मकान में दोबारा लगा दिया नकब, पुलिस मौन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यह एक आश्चर्यजनक घटना कहें या चोरों की बढ़ती हिम्मत, जिस घर में करीब 14 दिन पहले चोरों ने नकब लगाकर हजारों के नगदी व जेबर उड़ा दिये थे उसी मकान में, उसी दीवार में दोबारा 14 दिन बाद नकब लगाकर चोर घर के अंदर बंधा बकरा खोल ले गये। पीड़ित ने घटना को अंजाम देने में पड़ोस के ही लोगों पर आरोप लगाया है।

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौकी के अन्तर्गत नलकूप कालोनी के ठीक पीछे रह रहे अबधेश कटियार उर्फ गुड्डू के मकान में बीते 18 अगस्त को चोरों ने नकब लगाकर घर में रखा बक्सा उठा ले गये थे व उसे खेत में छोड़कर उसमें रखी नगदी व जेबर उड़ा दिये। घटना के बावत चौकी इंचार्ज ने न ही रिपोर्ट दर्ज करायी थी वल्कि चौकी इंचार्ज इन्द्रेश कुमार ने कह दिया था कि चोरी तो हो ही गयी अब एफआईआर दर्ज कराने से क्या फायदा। इस घटना को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया तो स्थानीय चोरों के हौसले और ज्यादा  बढ़ गये। जिसके चलते चोरों ने बीती रात अबधेश कटियार की उसी दीवार में दोबारा नकब लगा दिया। जिस दीवार में १४ दिन पूर्व लगाया था। नकब भी ठीक उसी जगह लगाया गया जिस जगह पर बकरी का बच्चा (बकरा) बांधा गया था। नकब लगाकर उन्होंने बकरे को वहां से चोरी कर लिया। बकरा जाने के बाद घर में बकरी ने बुरी तरह से गदर काट रखा। उस नकब वाली लगह पर बार_ बार जाकर अपने बच्चे को आवाज दे रही है। अबधेश ने मामले की सूचना चौकी इंचार्ज को दी तो उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज इन्द्रेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की गयी है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी।

 

पड़ोसी पर लगाया चोरी करवाने का आरोप

पीड़ित अबधेश कटियार ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला मधू पत्नी शिवशंकर के साथ जमीनी विवाद सिविल कोर्ट में २००४ से चल रहा है। जिसमें फैसला हमारे पक्ष में होने वाला है। चूंकि मधू हमारे मकान पर कब्जा किये हुए हैं और मुकदमा मेरे पक्ष में होने के डर से वह मेरे घर में चोरी के बहाने हत्या तक कराने का प्रयास कर सकती है। जिसमें नलकूप कालोनी के एक कर्मचारी का भी हाथ है। जो अक्सर मधू के घर आता जाता है और उसके साथ मधू से सम्बंध भी बताये गये हैं। अबधेश ने बताया कि हम लोगों की बजह से नलकूपकर्मी मधू के घर की तरफ अधिक नहीं आ सकता। जिस बजह से वह मेरे घर में चोरी कराने का प्रयास कर रहा है।