फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर के मोहल्ला कृष्णा नगर कालोनी निवासी एक प्राइवेट चिकित्सक के पुत्र का गुरुवार प्रातः किसी अज्ञात बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया। काफी खोजवीन के बाद मासूम मोहम्मदाबाद के पास परिजनों को मिला।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा नगर कालोनी में पूर्व सैनिक सूरज सिंह यादव मकान में प्राइवेट चिकित्सक अमरनाथ दुबे काफी समय से अपने परिवार के साथ रह रहा है। जिसका जिला जेल के पास प्राइवेट चिकित्सालय है। गुरुवार को प्रातः तकरीबन 6 बजे अमरनाथ का 8 वर्षीय पुत्र प्रांशु दुबे खेलते खेलते घर के बाहर आ गया। तभी किसी ने बहला फुसलाकर प्रांशु को पकड़ लिया और लेकर रफूचक्कर हो गया। कुछ समय बाद जब अमरनाथ ने अपना पुत्र खोजा तो वह कहीं दिखायी नहीं दिया। जिस पर तत्काल परिजन सक्रिय हुए और सेन्ट्रल जेल चौकी पर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी से दो सिपाही मौके पर पहुंचे। परिजन उसे खोजवीन कर रहे थे। तब तक तकरीबन दो घंटे का समय गुजर गया। तभी उसे ढूंढते-ढूंढते अमरनाथ के बड़े भाई उधर से बाइक लेकर सेन्ट्रल जेल की तरफ प्रांशु को ढूंढते हुए आ रहे थे तभी मुरहास कन्हैया के पास प्रांशु उन्हें घूमता मिला। पूछे जाने पर प्रांशु ने बताया कि एक साइकिल सवार युवक ने उसे जबर्दस्ती पकड़ लिया। कुछ बोलने से पहले उसने प्रांशु को इस कदर धमका दिया कि वह फिर दोबारा कुछ नहीं बोला। लेकिन परिजनों के चारो तरफ पूछताछ शुरू करने की बजह से साइकिल सवार उसे मुरहास कन्हैया के पास छोड़कर रफूचक्कर हो गया।
सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज इन्द्रेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस सम्बंध में कोई जानकारी नहीं है। सिपाही अगर घटना होने पर गये भी थे लेकिन बच्चा मिल जाने पर उन्होंने जानकारी नहीं दी।