लखनऊ:उत्तर प्रदेश में ठंड ने अब तक अपनी पूरी जकड नहीं बनाई है केवल मौसम शुष्क और ठंडा बना हुआ है। देर रात और सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा देखने हो मिल रहा है जबकि दिन में खिली धूप ठण्ड को मात दे रही है|वही मौसम के जानकारों के अनुसार इस बार ठण्डी का सितम जनवरी से लेकर फरवरी तक देखने को मिल सकता है|इस बार 22 दिसंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट हो सकती है। जिससे रातें और भी सर्द हो सकती है। साथ ही ठिठुरन भी बढ़ सकती है।