नेकपुर चौरासी में तलैया पर कब्जे की जांच शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद:  एडीएम केके सिंह ने नेकपुर चौरासी में वर्षो से तालाब की भूमि का संपूर्ण ब्योरा तलब कर अनाधिकृत कब्जा हटाने के निर्देश दिये हैं। विधिक माप विज्ञान कार्यालय भवन के निकट तलैया में मिट्टी डालकर कब्जा करने की जांच शुरू कर दी गयी है।

विधिक माप विज्ञान कार्यालय (प्रयोगशाला) इस समय नेकपुर चौरासी स्थित किराये के भवन में चल रहा है। शासन ने कार्यालय निर्माण के लिए भूमि मांगने पर तलाश शुरू की। इसी बीच जिला प्रशासन को कार्यालय के निकट नेकपुर चौरासी स्थित तालाब में मिट्टी डालकर कब्जा करने की जानकारी मिली। इस पर एडीएम केके सिंह ने तलैया पर अवैध कब्जे की जांच के आदेश दिये हैं। एडीएम ने तहसीलदार को स्थलीय निरीक्षण करके खसरा, खतौनी रूप पत्र से भूमि राज्य सरकार की किस में श्रेणी दर्ज है। इसका पता लगाने व अवैध कब्जा हटवाकर विधिक माप विज्ञान कार्यालय भवन को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये हैं। एडीएम ने तालाब भूमि के संपूर्ण अभिलेख तलब किये हैं।

एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने तहसीलदार व लेखपाल को मौके पर जाकर स्थलीय जांच कर संपूर्ण आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।