Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से इनोवा लड़ी, ड्राइवर को पीटकर...

ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक से इनोवा लड़ी, ड्राइवर को पीटकर बंधक बनाया

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के कर्नलगंज चौकी के पास भीमसेन मार्केट के सामने ओवरटेक करते समय इनोवा ट्रक से रगड़ गयी। जिस पर इनोवा का ड्राइवर तहस में आ गया और उसने ट्रक के आगे अपनी गाड़ी लगाकर ट्रक चालक को पहले जमकर पीट दिया, बाद में उसे पकड़कर आवास विकास स्थित गाड़ी मालिक की दुकान में बंधक बनाया।

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ की तरफ से आ रही इनोवा गाड़ी संख्या यूपी 76एम 1777 को कुलदीप सक्सेना निवासी विजाधरपुर सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ चला रहा था। उसी तरफ से ट्रक संख्या यूपी 76के 2176 को चालक मोहम्मद हसन पुत्र फयूद्दीन लेकर आ रहा था। तेज रफ्तार इनोवा ने अचानक भीमसेन मार्केट के सामने ट्रक को ओवरटेक किया। ओवरटेक करते समय अचानक इनोवा ट्रक की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गयी। जिस पर इनोवा चालक कुलदीप ने गाड़ी ट्रक के आगे रोककर अपने एक साथी के सहयोग से ट्रक चालक हसन के साथ जमकर मारपीट कर दी और उसे पकड़कर आवास विकास निवासी अपने गाड़ी मालिक अरुण लाल उर्फ आशू के घर पर ले आये। जहां उसको गाड़ी मालिक व ड्राइवर की मदद से बंधक बना लिया गया। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी इंचार्ज इन्द्रपाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद ट्रक चालक व इनोवा मालिक आशू को कोतवाली फतेहगढ़ का मामला होने की बजह से वहीं भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments