पुलिस लाइन में नाले का अतिक्रमण हटाने पर लोग ईओ से भिड़े

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन के निकट के नालों पर अतिक्रमण कर पटिया इत्यादि बना ली गयी जिससे जलभराव की स्थिति पुलिस लाइन जाने वाले मुख्य मार्ग पर भी आये दिन हो जाती थी। कई बार नगर पालिका ईओ को शिकायत करने के बाद गुरुवार को ईओ आर डी बाजपेयी नगर पालिका के एक दर्जन कर्मियों के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। जहां पर अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों की नगर पालिका ईओ से काफी झड़प हुई।

नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी गुरुवार सुबह जैसे ही पुलिस लाइन जेसीबी मशीन के साथ पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों में अफरातफरी मच गयी। लोगों द्वारा अपने मकानों के सामने पटिया इत्यादि डालकर नाले को बंद कर दिया गया जिसको हटाने पर लोग विरोध पर उतारू हो गये। बाबा मनुचन्द्र ने जब अपनी पटिया तोड़ने का विरोध किया तो सख्ती के साथ पटिया को तोड़ दिया गया। ईओ ने लोगों को हिदायत दी कि किसी भी अतिक्रमणकारी को बख्सा नहीं जायेगा। अतिक्रमण से सभी को परेशानी होती है। नाला साफ होने से सभी को आराम होगा इसलिए आप सभी को सहयोग करना चाहिए। काफी झड़प के बाद नाले की सफाई हो सकी।