Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबड़े घर की बेटी का दिमागी संतुलन ठीक न होने से नहीं...

बड़े घर की बेटी का दिमागी संतुलन ठीक न होने से नहीं हो सके वयान

फर्रुखाबाद: बीते तकरीबन एक माह के आस पास चर्चा में आये तलैया फजल इमाम मोहल्ले के एक प्रेमी जोड़े को लेकर पुलिस काफी हाथपैर मारती रही और कुछ समय पूर्व प्रेमी जोड़े को नोएडा से बरामद कर लिया था। बरामदगी के बाद युवती को नारी निकेतन इटावा व युवक राहुल पाल को जेल भेज दिया गया था। अदालत की तारीख पर नारी निकेतन से लायी गयी युवती जज के सामने ठीक से वयान न दे सकी तो न्यायालय ने वयान की तारीख आगे बढ़ा दी।

दोपहर बाद से ही न्यायालय परिसर में चहल कदमी तेज हो गयी। कई नामी गिरामी हस्तियां भी बुधवार को न्यायालय में बड़े घर की युवती के वयान के मामले में अदालत में पहले से ही शिरकत करतीं नजर आयीं। सुरक्षा व्यवस्था के बीच युवती को न्यायालय में लाया गया तो युवक राहुल पाल के वकील ने प्रेमी युगल द्वारा किये गये प्रेम विवाह की तस्वीरों का साक्ष्य अदालत के सामने पेश किया तो जज ने युवती से पूछा कि इन तस्वीरों के बारे में क्या जानती हो। इतना सुनते ही अचानक युवती अचेत होकर गिर पड़ी। युवती के गिरते ही न्यायालय परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। समस्या को समझकर जज ने युवती को वयान दर्ज करने के लिए अपने दफ्तर में बुलवाया। लेकिन कुछ पूछने से पहले ही युवती पुनः चक्कर खाकर गिर गयी। बार-बार खराब हो रही तबियत को देखते हुए न्यायालय ने युवती का मानसिक संतुलन ठीक न समझकर वयान की तारीख आगे बढ़ा दी व युवती को पुनः नारीनिकेतन इटावा भेज दिया गया। युवती के स्वस्थ होने के बाद पुनः अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा। युवती के वयान पर ही पूरे मामले का ताना बाना अटका हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments