Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorized‘एक था टाईगर’ देखने गये युवकों पर गरजी पुलिस की लाठी

‘एक था टाईगर’ देखने गये युवकों पर गरजी पुलिस की लाठी

फर्रुखाबाद: दबंग हीरो सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाईगर’ देखने वालों को टिकट लेने के लिए खासी मरक्कत करनी पड़ रही है। जिसको लेकर सिनेमा घर के बाहर दबंग के प्रशंसकों का तांता लगा है। नवयुवक दबंग की फिल्म देखने के लिए हर जुगत अपना रहे हैं। जिसके चलते रेलवे रोड स्थित एक सिनेमाघर में दो गुट आपस में भिड़ गये। जिससे एक युवक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

रेलवे रोड स्थित सिनेमाघर में चल रही मूवी को देखने के लिए शाम 6 बजे से 9 बजे का शो शुरू होने वाला था। दर्शकों की भीड़ सिनेमाहाल के बाहर एकत्रित हो रही थी। कुछ लोग लाइन में लगकर टिकट खरीद रहे थे। धीरे-धीरे भीड़ ज्यादा बढ़ गयी तो एक दूसरे को खींचातानी करने लगे। पहले खुद टिकट लेने के चक्कर में युवाओं में कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया और फिर दो गुट आपस में भिड़ गये। एक गुट ने दूसरे गुट पर हावी होकर जमकर धुनाई कर दी। जिससे एक युवक काफी चुटहिल हो गया। टाकीज के बाहर हंगामा होते देख टाकीज के प्रबंधक दीपू शुक्ला ने सूचना पुलिस को दे दी। टाकीज के बाहर मारपीट होने की सूचना मिलने पर बज्र वाहन सहित कई चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों पर जमकर लाठी बरसायीं। इतना ही नहीं पुलिस ने काफी दूर तक युवाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कुछ देर बाद शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सिनेमा हाल के प्रबंधक दीपू शुक्ला से मामले की जांच पड़ताल की।

काफी देर चले पुलिस के इस रवैये को देखकर आस पास काफी तमाशबीन भी इकट्ठे हो गये तो पुलिस और आक्रोशित हो गयी और पुलिसकर्मियों ने दुकानों पर बैठे लोगों व सामान खरीद रहे ग्राहकों पर भी लाठियां बरसा दीं। जिससे कई लोग चुटहिल हो गये। फिलहाल देर शाम तक सिनेमा हाल के पास पुलिस तैनात रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments