फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर की मस्जिद में पेश इमाम सूबेदार फैय्याज खान ने मस्जिद में नमाज अदा करायी। उन्होंने लोगों की सलामती व देश में अमन चैन की दुआ मांगी।
नमाज के बाद तकरीर में उन्होंने कहा कि इस्लाम कहता है कि अपने पड़ोसी का ख्याल रखो, वरना बर्बाद हो जाओगे। सभी धर्म एक नूर, एक ज्योति की बात करते हैं। चाहे वह वेद हो चाहे वह कुरान हो, चाहे वह बाइविल हो चाहे वह गुरुग्रन्थ साहिब हो। धर्म वही है जो प्यासे को पानी दे, भूखे को खाना दे, बिना आंख वाले को आंख दे। मतलब इंसानियत को जिंदा रखे।
इस अवसर पर सेन्टर कमांडेंट ब्रिगेडियर पी के सिंह, डिप्टी कमांडेंट कर्नल एम आर के राजेश पाणिकर व अन्य अफसरों ने पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की गला लगाकर मुबारकवाद दी। इसके बाद सभी ने ईदी पर बनायी गयीं मिठाइयों व पकवानों का लुत्फ उठाया।