Thursday, January 16, 2025
spot_img
HomeUncategorizedटैक्सी में मिली लावारिश अटैची में नोट होने की अफवा तेज

टैक्सी में मिली लावारिश अटैची में नोट होने की अफवा तेज

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से सवारी लेकर आ रहे टैक्सी चालक की नजर जब टैक्सी में रखी एक ब्रांडेड लाल कलर की अटैची पर गयी तो ड्राइवर के पैरों तले जमीन खिसक गयी। अचानक उसके मन में कई ख्याल कौंध गये। कहीं इसमें पैसे तो नहीं। जिस दौरान अटैची मिली उस समय उसकी टैक्सी में कोई सवारी नहीं थी। लेकिन दूसरे ही पल उसके अंदर ख्याल आया कि अटैची में कहीं बम तो नहीं। घबराकर टैक्सी चालक ने अटैची पुलिस के हवाले कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर बढ़पुर निवासी टैक्सी चालक मुन्नालाल गुप्ता अपनी टैक्सी संख्या यूपी 1480 5016 लेकर खड़ा था। उसे 9 बजे आने वाली ट्रेन का इंतजार था। ट्रेन के आने पर मुन्नालाल ने उसमें सवारियां भरीं और कुछ सवारियां बसअड्डे के पास उतार दीं। सवारियां उतारने के बाद टैक्सी चालक टैक्सी लेकर फतेहगढ़ की तरफ चल दिया। लेकिन तभी उसकी नजर टैक्सी में रखी लाल रंग की एक अटैची पर पड़ी। मुन्नालाल ने उसे खोलने का प्रयास किया लेकिन अटैची नहीं खुली। पहले तो उसके मन में ख्याल आया कि कहीं इसमें पैसे तो नहीं। लेकिन दूसरे ही पल बम होने की शंका होने पर चालक मुन्नालाल के हाथ पैर फूल गये। घबराकर मुन्नालाल टैक्सी लेकर कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचा और अटैची के सम्बंध में फतेहगढ़ कोतवाल रूमसिंह यादव को सूचना दी। पुलिस ने टैक्सी चालक का नाम पता लिखकर उसे वहां से टरका दिया। टैक्सी चालक के वाहर निकलते ही शहर में टैक्सी चालक द्वारा पुलिस को दी गयी अटैची में नोट होने की चर्चा तेज हो गयी। मुन्नालाल गुप्ता ने जानकारी अपने मोहल्ले में आकर दी तो उसके घर के पास काफी भीड़ लग गयी। कुछ लोग लाखों की संख्या में नोट होने की चर्चा होने लगी। कुछ लोगों ने बताया कि टैक्सी चालक मुन्नालाल ने उन्हें जानकारी दी कि अटैची में हजार-हजार के नोट भरे थे।

कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ रूमसिंह यादव ने बताया कि अटैची में रुपये होने की बात बिलकुल गलत है। अटैची की जांच करने पर उसमें कुछ कागजात व कपड़े मिले हैं। फिलहाल अटैची मालिक का इंतजार किया जा रहा है अगर आ गया तो अटैची उसके सुपुर्द कर दी जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments