फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को सुबह प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने कल्पतरु बिल्डटेक कम्पनी की प्रबन्धक से लगभग 14 घंटे से अधिक समय तक पूंछतांछ की| दरअसल कम्पनी मे लाखों की संख्या में ग्राहकों का पैसा फंसा है|
कोतवाली फतेहगढ़ के भोलेपुर पटिया वाली गली निवासी सुमन शर्मा पत्नी दिनेश शर्मा कल्पतरु बिल्डटेक कम्पनी की प्रबन्धक हैं| उनके घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की| ईडी की छापेमारी की खबर से मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गये| सुमन शर्मा के घर कई घंटे की गयी पूंछतांछ के बाद ईडी नें भोलेपुर स्थित कम्पनी के कार्यलय पर भी पड़ताल की| कम्पनी नें निवेशकों से लगभग 1500 करोड़ रूपये की रकम एकत्रित की|