Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedजाम की समस्या के दृष्टिगत मुख्य मार्गों का हटायें अतिक्रमण

जाम की समस्या के दृष्टिगत मुख्य मार्गों का हटायें अतिक्रमण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला सड़क सुरक्षा समिति” की बैठक आहूत की गयी। एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा समिति को बताया गया कि माह नवम्बर 2024 में 41 सड़क दुर्घटनाओं में 25 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 37 व्यक्ति घायल हुये हैं, जबकि माह नवम्बर 2023 में 19 सड़क दुर्घटनाओं में 11 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 04 व्यक्ति घायल हुये थे। क्रमिक रूप से माह नवम्बर 2024 तक 354 सड़क दुर्घटनाओं में 190 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तथा 273 व्यक्ति घायल हुये हैं, जबकि माह नवम्बर 2023 तक 362 सड़क दुर्घटनाओं में 181 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी तथा 238 व्यक्ति घायल हुये थे। जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण करने के निर्देश पुलिस विभाग एवं एआरटीओ को दिये गये। नवम्बर माह में सड़क दुर्घटना में अत्यधिक बढ़त को देखते हुये सभी सम्बन्धित विभागो को सुरक्षात्मक दृष्टि से तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शुकरूल्लापुर ओवरब्रिज की जांच हेतु गठित समिति द्वारा आख्या में बिन्दुवार अंकित कमियो को दूर करने के तत्काल निर्देश ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारियों को दिये गये साथ ही सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सुुझाये गये उपायों को तत्काल अमल में लाये जाने के निर्देश जिलाधिकारी महोेदय द्वारा दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा बरेली इटावा हाईवे पर चैनेज 44 में संकरी पुलिया पर सुरक्षात्मक दृष्टि से एनएचएआई द्वारा कराये गये कार्य का सत्यापन एनएचएआई व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को संयुक्त रूप से करने के निर्देश दिये गये। पांचाल घाट पुल के निकट बरेली इटावा हाइवे पर 100-150 मी0 अवशेष कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई को निर्देशित किया गया कि शीत ऋतु एवं कोहरे के दृष्टिगत सभी मार्गों पर जंक्शन पर सुरक्षात्मक दृष्टि से अवशेष रह गयी सुधारात्मक कार्यवाही को आगामी 15 दिवस में पूर्ण कराया जाये।
जनपद में जाम की समस्या के दृष्टिगत मुख्य मार्ग पर नगर पालिका क्षेत्र में, मुख्य चौराहों के निकट, मसेनी चौराहे व सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग एवं एनएचएआई की जमीन पर जहाँ-जहाँ अतिक्रमण है उसको तत्काल दूर कराने के निर्देश दिये गयें। जनपद के सभी चौराहों पर सुुधारीकरण एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका को दिये गये। जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी आवास के निकट बने स्पीड ब्रेकर को सही कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये| लोक निर्माण विभाग का फतेहगढ़-गुरसहायगंज मुख्य मार्ग का लगभग 600-700 मीटर भाग का रेस्टोरेशन गंगा निर्माण इकाई कानपुर द्वारा मानक के अनुसार नहीं किया गया है जिस हेतु गंगा निर्माण इकाई कानपुर को रेस्टोरशन का कार्य मानक केे अनुसार कराने के निर्देश दिये गये एवं यदि रेस्टोरेशन का कार्य मानक के अनुसार नहीं कराया जाता है तो अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड को सम्बन्धित विभाग पर रिकवरी जारी करने के निर्देश दिये गये।
डीआईओएस, एआरटीओ, क्षेत्राधिकारी-यातायात एवं बीएसए को निर्देशित किया गया कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट का इस्तेमाल करने हेतु जागरूक किया जाये। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक चौराहों, विद्यालयों, डिग्री कालेजों में अवेयरनेस कैम्प लगाने के निर्देश दिये गये।
अधिशासी अभियन्ता लोनिवि मुरलीधर व अशोक कुमार, एआरटीओ (प्रशा0) वृजेन्द्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी-यातायात ऐश्वर्या उपाध्याय, बीएसए गौतम प्रसाद, एसीएमओ डा. सर्वेश यादव आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Most Popular

Recent Comments