शाम की दवा की ओवररेटिंग पर अखिलेश का रुख सख्त

Uncategorized

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रायबरेली में शराब की ओवररेटिंग के बारे में शासन को लगातार मिल रही शिकायतों पर गम्भीर रूख अपनाते हुए लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी हितेन्द्र कुमार शेखर को निलम्बित कर उनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने तथा जांच अधिकारी को नामित करने के आदेश दिये हैं।

मालूम हो कि शासन को यह शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि रायबरेली जनपद में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री हो रही है। इस प्रकरण की प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि जिला आबकारी अधिकारी ओवररेटिंग रोके जाने के सम्बन्ध में शासन तथा आबकारी आयुक्त द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे। वे अधीनस्थ अनुज्ञापियों के साथ दुरभिसंधि करने के भी दोषी पाये गये।

इसके अलावा शेखर का अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण भी शिथिल था। इन गम्भीर आरोपों के परिणामस्वरूप रायबरेली के जिला आबकारी अधिकारी शेखर को निलम्बित कर इनके विरूद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने के आदेश दिये गये। मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) को जांच अधिकारी नामित किया गया है।