पुलिस लाइन में खुला कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन कैम्पस मे फील्ड यूनिट कार्यालय के पास नई दिल्ली की योजना सीसीटीएनएस के अन्तर्गत कांस्टेबिलों व उपनिरीक्षकों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण लेने के लिए कार्यालय का उदघाटन किया गया।

क्राइम एण्ड क्रिमनल ट्रेकिंग नेटवर्क एण्ड सिस्टम के तहत प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षक रिजवान अली ने बताया कि जनपद के सभी थानों के सिपाहियों व एसएसआई को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। लेकिन सिर्फ उन लोगों को जो कम्प्यूटर के विषय में ज्ञान रखते हैं। रिजवान ने बताया कि सिपाहियों को बेसिक कम्प्यूटर के अलावा एफआईआर व एनसीआर कम्प्यूटर से ही अंकित करना सिखाया जायेगा। एक बैच में तकरीबन 14 प्रशिक्षक सिपाही प्रशिक्षण ले सकेंगे। पूरे जनपद में 2014 तक सीसीटीएनएस प्रणाली लागू कर दी जायेगी। जिससे पुलिस विभाग के अलावा आम जनता को भी काफी सहुलियत मिलेगी। जनता घर से ही शिकायत करा सकती है। अपराध एवं अपराधियों के बारे में कम्प्यूटर के माध्यम से ही जानकारी हो सकेगी। पुलिस विभाग को भी कई लाभ होंगे। मनुअल कार्य में कमी आयेगी, थानों के रजिस्टर स्वतः बन जायेंगे, कोई भी रिपोर्ट तत्काल निकाली जा सकती है। देश के किसी भी क्षेत्र के अपराध व अपराधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। प्रशिक्षण का समय साढ़े 9 बजे से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन डी एस गर्वियाल, कम्प्यूटर प्रभारी सेल राजेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे। कार्यालय का उदघाटन पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने किया।